कट गया है चालान तो ना करें टेंशन, घर बैठे ही जुर्माने को करवाएं कैंसल ; जानिए पूरा प्रोसेस
नई दिल्ली : आजकल गाड़ी चलाते हुए यही डर लगा रहता है कि कोई ऐसी गलती तो नहीं हो रही है जिससे भारी जुर्माना भरना पड़ जाए। और ट्रैफ़िक पुलिस वाले चालान तो ना काट दें। जैसा कि आप जानते ही हैं कि चालान कईं भिन्न तरीको से कटता है जैसे सीट बेल्ट ना लगाना , टू व्हीलर में हेलमेट ना पहनना , रेड लाइट को जंप करना,गाड़ी को अधिक स्पीड से चलाने पर आपको चालान की सामना करना पड़ सकता है हम बात कर रहे हैं दिल्ली की ।
जानिए डिजिटल चालान के बारे में
आजकल पुलिस भी काफी आधुनिक हो चली है। जिस तरह से पहले रेड लाइट जम्प करने या फिर गलत तरह से गाड़ी चलाने पर बाइक या कार को रोककर उनका चालान काटा जाता था, अब ऐसा नहीं किया जाता है। क्योंकि आजकल डिजिटल कैमरा जो लग गए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी नियमों को तोड़ने वालों को रोकती नहीं है बल्कि सीधे फोटो खींच लेती है। चाहें डिजिटल कैमरा हो या फिर पुलिस द्वारा फोटो खींचे जाना, आपका ई-चालान कटना तो निश्चित ही है। लेकिन कई बार यह होता है कि लोगों के पास गलत ई-चालान आ जाता है और उन्हें जुर्माना भरना पड़ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है या फिर आपको पास गलत चालान आया है तो आज हम आपक एक ऐसा ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं जिससे आपकी परेशानी खत्म हो जाएगी।
जानिए दिल्ली पुलिस ने क्या दी है सुविधा
आजकल ई चालान का जमाना भी आ गया है जिसमें आपके मोबाइल पर सूचना मिलती है कि इस जगह यह नियम का उल्लंघन करने पर आपको जुर्माना लगाया गया है। लेकिन यदि आप ऐसा चाहते है कि यह चालान माफ हो जाए तो दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने 14 मई 2022 से नेशनल लोक अदालत लगवाने का काम किया है जिसमें अगर आपने अनुरोध किया है तो आप इसका फायदा उठा सकते है आइए जानते है पूरी प्रक्रिया के बारे मेंः
अगर आपका कोई चालान कट गया है और आप चाहते हैं कि वह माफ हो जाए तो आपको ऑनलाइन बुकिंग करवाना आवश्यक है इसके लिए आपको दिल्ली ट्रेनिंग पुलिस की लोक अदालत की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना आवश्यक है।
हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के अलावा ई-मेल के जरिए भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) इस तरह की शिकायतों की जांच करके गलत कटे चालान को कैंसल कर देती है. आप अपनी शिकायत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ई-मेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम के इन नंबर 11-2584-4444,1095 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इस पूरे प्रोसेस में किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है.
हालांकि ई-मेल पर शिकायत भेजने के बाद भी कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके मेल बाउंस बैक हो रहे हैं या मेल करने के बाद भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला और चालान कैंसल नहीं हुआ. ऐसी सभी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए अब उनका निपटारा किया जा रहा है।