Winter Fashion Tips: सर्द हवाओं से बचने के साथ ही दिखना है स्टाइलिश, तो इन विंटर कैप्स को करें कैरी/Winter Fashion Tips: Avoid cold winds and look stylish, so carry these winter caps
घने कोहरे और सर्द हवाओं ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कहर बरपा रखा है
जनवरी का महीना आते ही ठंड ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे और सर्द हवाओं ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कहर बरपा रखा है। ऐसे में बढ़ती ठंड के साथ ही सेहत का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। स्वेटर और अन्य ग्रम कपड़े हमें ठंड से बचाने में काफी मदद करते हैं। लेकिन सर्द हवाओं से अपने कानों और सिर को बचाना बेहद जरूरी है।
दरअसल, ये सर्द हवाएं हमारे सिर और कानों पर काफी असर करती हैं, जिससे हमारी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर लोग ठंड से खुद को बचाने के लिए कैप या ऊनी टोपी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ठंड से बचाने वाली ये टोपी अक्सर आपके लुक को खराब कर देती है। इसलिए अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स के बारे में, जिसे फॉलो कर आप खुद को ठंड से बचाने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी पा सकेंगी।
अगर आपके बाल लंबे है और आप इन्हें खोलना चाहती हैं, तो इसके लिए स्कल कैप एक बढ़िया विकल्प साबित होगी। बेहद मुलायम ऊन से तैयार की गई यह कैप ट्रेडिशनल आउटफिट्स जैसे कुर्ती आदि पर खूब फबेगी। इसके अलावा आप इसे टी शर्ट के साथ भी कैरी कर कूल लुक हासिल कर सकते हैं।
ऊनी कैप
सर्दियों में ऊनी कैप बेहद स्टाइलिश लगती है। आप कैजुअल आउटिंग के दौरान ऊनी कैप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी बढ़ती डिमांड की वजह से इन दिनों मार्केट में कई शेप और कलर की ऊनी कैप्स उपलब्ध हैं। आप फर वाली जैकेट और ओवर कोट के साथ इन ऊनी कैप्स को कैरी कर सकती हैं।
फ्रेंच कैप
ठंड से बचने के साथ ही आप स्टाइलिश दिखने के लिए आप फ्रेंच बेरेट कैप का चुनाव कर सकती हैं। लैदर स्कर्ट, शॉर्ट ड्रेस या पैंट के साथ फ्रेंच कैप आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगी। खुले बालों में यह और भी ज्यादा अच्छी लगती है। इसे पहनने से न ही आपके बाल खराब होते हैं और न ही खुलजी या चुभन की समस्या होती है।
कोसैक हैट
कोसैक हैट को लड़के या लड़कियां कोई भी सर्दियों में कैरी कर सकते हैं। फर से बनी यह कैप आपको ठंड से बचाने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देगी। मार्केट में कई डिजाइन और कलर की कोसैक हैट मौजूद है। वेस्टर्न आउटफिट के साथ कोसैक हैट काफी स्टाइलिश लगती है।
बकेट हैट
सर्दियों के मौसम में किसी ट्रिप आदि पर जाने के लिए आप बकेट हैट कैरी कर सकते हैं। जैसाकि नाम से ही पता चल रहा है, यह कैप दिखने में बकेट के आकार की ही होती है। जींस और स्वेटर के साथ इसे पहनने से स्टाइलिश लुक मिलता है।