ग्रेसफुल लुक के लिए आर्ट सिल्क साड़ी पर ट्राई करें ये एक्सेसरीज/Try these accessories on art silk saree for graceful look
Art Silk Saree इंडियन एथनिक वियर के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है, इस तरह की साड़ी को आप किसी भी ओकेजन में पहन सकती हैं। इसका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। लेकिन अगर आप साड़ी में डिफरेंट लुक चाहती हैं तो इसके लिए आपको कुछ खास चीजें इसे साथ पेयर अप करनी होगी, जो आपके लुक को काफी ग्रेसफुल और क्लासी बनाएगी। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं उन एसेसरीज के बारे में, जो आप इस तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
गजरा (gajra) ट्राई करें
साड़ी के साथ गजरा लगाने का ट्रेंड पुराना है, मगर आज भी महिलाओं में इसका क्रेज कम नहीं हुआ है , क्योंकि गजरा लगाने से आपका लुक ही बदल जाता है। इसलिए आप अपने बालों में इसे जरूर लगाएं। आप इस तरह की साड़ी को शादी के फंक्शन में या फिर घर में किसी विशेष पूजा के अवसर पर पहन सकती हैं और साथ में गजरा लगा सकती हैं। इससे आपका लुक काफी क्लासी और ट्रेडिशनल लगेगा। इसके लिए आपको अलग-अलग कलर ऑप्शन के गजरे मार्किट में आसानी से मिल जाएंगे।
क्लच और पोटली बैग (potli bags)
आप साड़ी के साथ क्लच और पोटली बैग कैरी कर सकती हैं, ये आपके आउटफिट के साथ काफी अच्छे लगते हैं। इसलिए आप अपने पसंदीदा कलर और डिजाइन के हिसाब से बैग चूज कर सकती हैं। जिसमें आप अपना मेकअप, फोन आसानी से कैरी कर सकती हैं।
बैंगल्स (Bangles)
साड़ी के साथ बैंगल्स काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ियां और बैंगल्स का सेट पहन सकती हैं, इसके अलावा अगर आपको रॉयल लुक चाहिए तो आप गोल्ड बैंगल्स पहन सकती हैं, सिल्वर बैंगल्स और कलरफुल बैंगल्स भी साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं। इसलिए आपको एक बार इन्हें जरूर ट्राई करना चाहिए।
ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी (Oxidized jewelry)
आर्ट सिल्क साड़ी (Art Silk Saree) के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी काफी अच्छी लगती हैं, साड़ी के हिसाब से आप लॉन्ग पेंडेंट नेकलेस या फिर चोकर कैरी कर सकती हैं, जो आपको काफी क्लासी लुक देगा, अगर इसमें आप कुछ ऐड करना चाहती हैं तो अपनी साड़ी के कलर के हिसाब स्टोन ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
बिंदी (Bindi)
Art Silk Saree जितनी क्लासी होती है उतना ही ट्रेडिशनल लुक भी देती हैं। इस लुक को और बेहतर बनाने के लिए आप इसके साथ बिंदी भी लगा सकती हैं। ये आपकी लुक में जान भर देंगी। इसके लिए आप अपनी साड़ी के कलर के हिसाब से बिंदी चुन सकती हैं, या कॉन्ट्रास्ट कलर की बिंदी भी आप लगा सकती हैं। इससे आपका इंडियन लुक और ज्यादा अच्छा लगने लगेगा।
तो आप आर्ट सिल्क साड़ी के साथ किस तरह की एक्सेसरीज कैरी करना पसंद करेंगी? इसकी जानकारी हमारे कमेंट सेक्शन पर जरूर शेयर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।