आज हम जानेंगे कि किस तरह Affiliate Marketing से कमाएं पैसा/Today we will know how to earn money from Affiliate Marketing
Affiliate Marketing: आज के समय में सभी लोग घर बैठे पैसे कमाना चाहते है लेकिन बहुत सारे लोग अभी भी ऑनलाइन पैसे कमाने के सही तरीके के बारे में नहीं जानते हैं, जिसके कारण वह गूगल पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए इत्यादि सर्च करते रहते हैं।लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं हैं, आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के Genuine तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इस लेख में हम आपको रियल पैसे कमाने वाले ऐप के साथ ही कुछ पैसे कमाने वाले वेबसाइट के बारे में भी बताने वाले हैं।
आज के इस लेख में हम सभी लोग जैसे – महिला, स्टूडेंट, अनपढ़, बेरोजगार व्यक्ति को ध्यान में रखकर हमने सभी पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हैं, इसलिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको भी पता चले की आपके लिए कौन सा तरीका सबसे बढ़िया हैं।
Paisa kamane ka tarika है Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) है क्या? दरअसल आजकल सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Freelancers का इस्तेमाल करती हैं।
आप उन कंपनियों में affiliate के रूप में ज्वाइन होकर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए कमीशन को प्राप्त कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि आप Amazon के प्रोडक्ट को फेसबुक या यूट्यूब के माध्यम से प्रमोट करते हैं। तो आपको उस प्रोडक्ट की कीमत का 10% कमीशन प्राप्त होता है। अमेजॉन ने अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग तरह का कमीशन निर्धारित किया हुआ है।
इसके अलावा आप Advance Affiliate Marekting भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको दुनिया के कुछ बड़े नेटवर्क के साथ ज्वाइन होना पड़ेगा। जैसे कि maxbounty.com, clickdealer.com, clickbank.com, Mobipium.com, mobidea.com आदि।
आईऐ अब हम बात करते हैं एफिलियेट मार्केटिंग की एडवांस टेकनीक की। हमने जो एफिलियेट मार्केटिंग के नेटवर्क बताऐं हैं उन सभी नेटवर्क में ज्वाईन हो जाऐं या आप चाहें तो किसी एक नेटवर्क में भी ज्वाइन हो सकते हैं। ज्वाईनिंग के लिए आपको साईनअप करना होगा और आपको अपनी सही सही डिटेल्स फॉर्म में भरनी चाहिए।
उसके बाद आपकी ऐपलिकेशन नेटवर्क पर रिव्यू के लिए जाती है। रिव्यू के आधार पर ही आपको ज्वाइनिंग दी जाऐगी। ये जरूरी नहीं है कि आपकी ऐपलीकेशन स्वीकार कर ली जायेगी। ऐपलीकेशन रिजेक्ट भी हो सकती है।
या फिर साईनअप फॉर्म भरते वक्त आपके द्वारा दिये स्काईपी एड्रेस पर ऐफिलियेट मैनेजर आपका साक्षात्कार भी ले सकते हैं। इंटरव्यू में मैनेजर आपसे एफिलियेट मार्केटिंग के बारे में सवाल भी कर सकते हैं। वे आपसे पूछ सकते हैं कि आप प्रॉडक्ट को कैसे सेल करते हैं?
जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
वे आपकी किसी वेबसाईट के बारे में या आपकी फेसबुक पेज के बारे में भी पूछ सकते हैं और यदि आपके पास कोई वेबसाईट नहीं है तो वे पेड ट्रेफिक जनरेशन के बारे में भी पूछ सकते हैं।
इसी इंटरव्यू के आधार पर ऐफिलियेट मैनेजर ये निश्चित करते हैं कि आपकी ऐपलीकेशन को मंजूर किया जाए या नहीं।
यदि आपको एफिलियेट नेटवर्क पर स्वीकार कर लिया जाता है तो ही आप उनके प्रॉडक्ट को इंटरनेट पर बेच कर कमीशन कमा सकते हैं। अब ये आप पर निर्भर है कि आप कैसे उस प्रॉडक्ट को बेचते हैं।
किसी भी एफिलियेट प्रॉडक्ट को बेचने के लिए सबसे पहले आपको ये निश्चित करना होगा कि आप कौन से प्रॉडक्ट सिलेक्ट करें। इसके हम आपको बताते हैं प्रॉडक्ट चुनने का सही तरीका।
आपको वो प्रॉडक्ट सिलेक्ट करना है जिसका सेल प्राईस ज्यादा हो लगभग 80 से 100 डॉलर तक प्राईस हो और नेटवर्क पर जिसकी ज्यादा EPC (Earn Per Click) हो। साथ ही आपको उस प्रॉडक्ट का Conversion Rate भी चैक करना चाहिए।
ऐफिलियेट प्रॉडक्ट कैसे प्रमोट करें
ऐफिलियेट प्रॉडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल लगभग हर एक व्यक्ति फेसबुक पर है। सबसे पहले आप एक फेसबुक पेज बनायें और जिस प्रॉडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हैं उससे सम्बधित फेसबुक ग्रुप्स ज्वाइन करें।
याद रहे आप जिस भी फेसबुक ग्रुप्स को ज्वाईन कर रहे हैं उसमें अमेराकी, इंग्लैण्ड या आस्ट्रेलिया के लोग ज्यादा हों क्योंकि इन्ही देशों में Online Puchase ज्यादा होती है। इन ग्रुप्स के अलावा आप फेसबुक में पेड कैम्पेन भी चला सकते हैं। इसके लिए आपको एडवांस जानकारी की आवश्यकता होगी।
यदि आप Paid Campaign की ओर जाना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप Bing Ads या Google Adwords पर भी सर्च कैम्पेन चला सकते हैं। फेसबुक की ही तरह यहां भी आपको विशेष जानकारी की आवश्यकता होगी। यदि पेड कैम्पेन सही तरीके से न चलाऐ गये तो इससे आपको काफी नुकसान भी हो सकता है।