ब्लॉकबस्टर फिल्म की गारंटी है बॉलीवुड के ये डायरेक्टर (Sanjay Leela Bhansali), कभी दीपिका करना चाहती थीं शादी/This Bollywood director is guaranteed a blockbuster film, Deepika once wanted to marry
Sanjay Leela Bhansali की गिनती आज बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स में होती है. अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. अपने काम में वह अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. कहानी कहने का उनका अंदाज बाकी के निर्देशकों से पूरी तरह अलग है। गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाले भंसाली के कंधे पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी। उन्होंने आर्थिक तंगी भी देखी. लेकिन अपने टैलेंट के दम पर आज वह बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। आज वह हिट फिल्मों की गारंटी भी बन चुके हैं।
भंसाली के पिता एक प्रोड्यूसर थे, लेकिन असफल होने के बाद उन्हें नशे की लत लग गई और परिवार की जिम्मेदारियां भंसाली पर आ गई. उनकी मां ने लोगों के कपड़े सिलकर भी घर चलाया है। आज भले ही संजय लीला भंसाली की फिल्में दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भंसाली की फिल्म में काम करने के लिए कोई एक्टर राजी नहीं हो रहा था। हालांकि उस दौर में भंसाली काजोल और माधुरी जैसे एक्ट्रेसेज को संग फिल्म बनाने का सपना देखते थे।अपनी पहली फिल्म खामोशी के लिए भी वह कई दिन घंटों एक्टर्स की वैनिटी वैन के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार किया करते थे. तब जाकर सलमान खान और मनीषा को कोइराला को लेकर उन्होंने फिल्म बनाई थी।
सफल फिल्मों की गारंटी हैं Sanjay Leela Bhansali
आज संजय लीला भंसाली को सफल फिल्मों की गारंटी माना जाता है. अपने करियर में देवदास जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले भंसाली की आखिरी चारों फिल्में भी सुपरहिट हुई हैं. उनकी पिछली फिल्में गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगूबाई काठियावाड़ी ने अपार सफलता हासिल की थी. इन फिल्मों ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. फिल्म के किरदार, कहानी और भव्य सेट देखकर ही अंदाज लगा लिया जाता है कि भंसाली की फिल्म है तो हिट ही होगी. इनकी फिल्मों को अक्सर विरोध का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन विरोध होने के बावजूद भी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ देती हैं।
जब दीपिका (Deepika Padukone) करना चाहती थीं भंसाली संग शादी
दरअसल बिग बॉस 11 के सेट पर Deepika Padukone अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. यहां उनसे सवाल किया गया था कि जिसमें उन्हें चुनाव करना था कि वे किसके साथ डेट पर जाना पसंद करेंगी और साथ ही यह भी पूछा गया था कि वे किसके साथ शादी करना पसंद करेंगी. इस लिस्ट में 2 नाम थे। पहला था रणवीर सिंह का और दूसरा संजय लीला भंसाली का. इस सवाल के जवाब में दीपिका पादुकोण ने कहा था कि वे रणवीर सिंह के साथ डेट पर जाना चाहेंगी, जबकि उन्होंने Sanjay Leela Bhansali को अपने जीवन साथी के रूप में चुना था। हालांकि ये सुनने के बाद दीपिका पादुकोण और भंसाली सुर्खियों में छा गए थे।
बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साल 2018 में रणवीर सिंह से शादी की थी। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की नजदीकिया भी Sanjay Leela Bhansali के सेट पर बढ़ने लगी थी।भंसाली ने दोनों को लेकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई है। पहले भंसाली ने ही इन दोनों लव बर्ड की ऑन स्क्रीन जोड़ी बनाई थी। बाद में दोनों की रियल लाइफ जोड़ी बनी थी।