NASA shared photo taken from HiRISE camera

मंगल पर ‘भालू के चेहरे’ के बाद दिखी ये अद्भुत जगह! NASA ने शेयर की HiRISE कैमरा से ली फोटो/This amazing place seen after the ‘bear’s face’ on Mars! NASA shared photo taken from HiRISE camera

NASA का मंगल मिशन जारी है

NASA का मंगल मिशन जारी है और अंतरिक्ष एजेंसी लगातार मंगल पर जीवन के सबूत तलाशने में जुटी है। पृथ्वी के अलावा किसी अन्य ग्रह पर जीवन की खोज मानव आकांक्षाओं में वर्तमान में सर्वोपरि है। इसी अभियान के तहत नासा आए दिन मंगल की सतह पर पाई जाने वाली चट्टानों या अन्य वस्तुओं के बारे में अपडेट देती रहती है। अब स्पेस एजेंसी ने एक बड़े क्रेटर की फोटो शेयर की है जिसमें कई परतें दिखाई दे रही हैं।

नासा ने मंगल के एक बड़े क्रेटर की फोटो जारी की है। इसे प्रोमिथी टेरा क्रेटर नाम दिया गया है। इसमें परतीय स्ट्रक्चर पाया गया है। प्रोमिथी टेरा क्रेटर मंगल ग्रह के दक्षिणी गोलार्ध में एक बड़ा इमपेक्ट क्रेटर है जिसमें द्वीपरतीय मेसा जैसी आकृति की बनावट वाली भूमि है। इसे NASA के हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HiRISE) द्वारा कैप्चर किया गया है।

हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HiRISE) एक ऐसा कैमरा है

हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HiRISE) एक ऐसा कैमरा है जो बेहद बारीकी से हाई रिजॉल्यूशन में तस्वीरें खींच सकता है। यह नासा के मार्स रेजोनेंस ऑर्बिटर (MRO) स्पेसक्राफ्ट पर लगा है। MRO स्पेसक्राफ्ट NASA के मंगल मिशन अभियान का हिस्सा है जो मंगल की परिक्रमा 2006 से कर रहा है। प्रोमिथी टेरा क्रेटर वैज्ञानिकों की रुचि का विषय लम्बे समय से रहा है।

इस क्रेटर की मदद से एजेंसी को मंगल के भूविज्ञान और जलवायु को समझने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे पता लगा पाने में मदद मिलेगी कि मंगल ग्रह कैसे बना होगा।हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HiRISE) एक ऐसा कैमरा है जो बेहद बारीकी से हाई रिजॉल्यूशन में तस्वीरें खींच सकता है। यह नासा (NASA) के मार्स रेजोनेंस ऑर्बिटर (MRO) स्पेसक्राफ्ट पर लगा है। MRO स्पेसक्राफ्ट नासा के मंगल मिशन अभियान का हिस्सा है जो मंगल की परिक्रमा 2006 से कर रहा है। प्रोमिथी टेरा क्रेटर वैज्ञानिकों की रुचि का विषय लम्बे समय से रहा है। इस क्रेटर की मदद से एजेंसी को मंगल के भूविज्ञान और जलवायु को समझने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे पता लगा पाने में मदद मिलेगी कि मंगल ग्रह कैसे बना होगा।

हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HiRISE) एक ऐसा कैमरा है जो बेहद बारीकी से हाई रिजॉल्यूशन में तस्वीरें खींच सकता है। यह नासा के मार्स रेजोनेंस ऑर्बिटर (MRO) स्पेसक्राफ्ट पर लगा है। MRO स्पेसक्राफ्ट नासा के मंगल मिशन अभियान का हिस्सा है जो मंगल की परिक्रमा 2006 से कर रहा है। प्रोमिथी टेरा क्रेटर वैज्ञानिकों की रुचि का विषय लम्बे समय से रहा है। इस क्रेटर की मदद से एजेंसी को मंगल के भूविज्ञान और जलवायु को समझने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे पता लगा पाने में मदद मिलेगी कि मंगल ग्रह कैसे बना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *