Bollywood: बॉलीवुड के इन स्टार्स ने पिता की तरह नहीं चुना स्पोर्ट्स में करियर, एक्टर बन इंडस्ट्री पर किया राज/These Bollywood stars did not choose a career in sports like their father, became an actor and ruled the industry
Bollywood इंडस्ट्री में तमाम कलाकार ऐसे हैं जिनके माता पिता भी फिल्मी दुनिया से संबंध रखते हैं, जिसके चलते उन्होंने भी फिल्मों में अपना करियर बनाया है। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिनके पिता फिल्मी दुनिया से कोई संबंध नहीं रखते हैं। इन कलाकारों के पिता स्पोर्ट्स की दुनिया जाना माना नाम है। आइये जानते हैं उन सेलिब्रिटीज के बारे में जिन्होंने अपने पिता की तरह स्पोर्ट्स में नहीं बॉलीवुड में करियर बनाने का फैसला किया था।
सैफ अली खान
सैफ अली खान बॉलीवुड (Bollywood) के जाने माने कलाकार हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में तमाम फिल्मों में काम किया है। साथ ही कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। सैफ इंडस्ट्री में लंबे वक्त से काम करते हुए आ रहे हैं। सभी जानते हैं कि वह नवाब खानदान से संबंध रखते हैं। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेटर हुआ करते थे। वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे, लेकिन सैफ ने अपने पिता की तरह स्पोर्ट्स में करियर नहीं बनाया। उन्होंने बॉलीवुड में काम करना पसंद किया और आज वह एक सफल अभिनेता हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड (Bollywood) की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण एक मशहूर बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं। हालांकि दीपिका ने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन चुना है।
सोहा अली खान
सोहा ने भी अपने भाई सैफ अली खान की तरह बॉलीवुड (Bollywood) में करियर बनाया है। हालांकि उनका बॉलीवुड (Bollywood) में करियर काफी छोटा रहा है। उन्होंने कम फिल्मों में काम किया है। उनके पिता मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं, लेकिन उन्होंने फिल्मों में काम करना पसंद किया था।
मसाबा गुप्ता
मसाबा गुप्ता वेस्टइंडीज प्लेयर विवियन रिचर्ड्स और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं। उन्होंने अपने पिता की तरह स्पोर्ट्स नहीं, बल्कि फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया है। साथ ही उन्होंने वेब सीरीज मसाबा मसाबा में मां नीना गुप्ता के साथ अभिनय भी किया है।