Munna Bhai and Circuit

लो लौट आई ‘मुन्ना भाई और सर्किट’ की जोड़ी, अपकमिंग मूवी का ऐलान, आप भी देखें पोस्टर/The pair of ‘Munna Bhai and Circuit’ returned, announced the upcoming movie, you can also see the poster

संजय दत्त और अरशद वारसी की Munna Bhai and Circuit की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है

Sanjay dutt और अरशद वारसी की Munna Bhai and Circuit की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है। दोनों इससे पहले ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai M.B.B.S) और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (Lage Raho Munna Bhai) में एक साथ नजर आए थे। दोनों ही फिल्में सुपरहिट थी। इन दोनों फिल्मों के मुख्य किरदार Munna Bhai and Circuit थे। इनकी जोड़ी ने अपने बहुत फैन्स बनाए और अब, संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस ने इस हिट जोड़ी की अगली फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी दोनों कैदी के कपड़ों में जेल की सलाखों के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं।

ट्वीट में लिखा है, ‘आपके लिए लेकर आ रहे हैं संजय दत्त और अरशद वारसी की एपिक जोड़ी। हम सब इनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका इंतजार हमारे इंतजार से भी लंबा था।’

इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय दत्त हैं

इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय दत्त हैं, जबकि फिल्म को डायरेक्ट सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं। फिल्म का पोस्टर काफी मजेदार नजर आ रहा है। जैसे की हमने बताया, संजय दत्त और अरशद वारसी दोनों कैदियों के कपड़ों में हैं और सलाखों के पीछे हैं।
हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। अब, जब पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है, तो निश्चित तौर पर हम जल्द इस अपकमिंग मूवी को लेकर अहम जानकारियां जारी होने की उम्मीद करते हैं। अरशद वारसी और संजय दत्त को एक साथ फिर से देखने का उनके फैन्स का लंबे समय का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *