रिलीज से पहले विवादों में फंसी ‘The Kerala Story’, SC से फिल्म पर रोक लगाने की मांग/mired in controversies before its release, demand from SC to ban the film
इस शुक्रवार (5 मई) को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) विवादों में घिर गई है. फिल्म में दावा किया गया है कि यह केरल की उन 32 हजार लापता लड़कियों की कहानी है जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया. बाद में उनको ISIS से जोड़कर आतंकवादी बना दिया गया। फिल्म के कंटेंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल गई है।मूवी पर रोक लगाने की मांग है।
फिल्म की रिलीज पर लगेगी रोक?
अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका के मुताबिक, फिल्म में उन लड़कियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थीं. लेकिन ISIS की आतंकी बन गई. ‘द केरल स्टोरी’ The Kerala Story के ट्रेलर में ब्रेन वॉश, लव जिहाद, हिजाब और ISIS जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. याचिका में ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की मांग है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस के एम जोसफ और बी वी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि इस मामले को चीफ जस्टिस के पास रखें।
केरल में फिल्म का विरोध
फिल्म पर केरल में भी विवाद हो रहा है. केरल की राजनीतिक पार्टियां जैसे लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF), यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) और यूथ ऑर्गनाइजेशन ने राज्य में फिल्म की रिलीज का विरोध किया है. केरल में कांग्रेस की सरकार ने भी फिल्म की रिलीज का विरोध किया है. फिल्म एग्जीबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइजेशन ऑफ केरल (FEUOK) का कहना है मूवी को बैन करने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि ये ओटीटी पर रिलीज तो होगी ही।
केरल के मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan ने फेसबुक पोस्ट लिख आरोप लगाया था कि ये फिल्म संघ परिवार के द्वारा बनाई गई है. इसे संघ परिवार का प्रोपेगेंडा बताया था. उनका आरोप है इस फिल्म के जरिए राज्य में नफरत फैलाने की कोशिश है।
फिल्म की रूंह कंपा देने वाली कहानी
बात करें फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की तो, इसे सुदीप्तो सेन ने बनाया है. फिल्म का जब टीजर रिलीज हुआ था तब भी विवाद हुआ था. लीड रोल में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बानी, सिद्धी इदानानी हैं. ये मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे फिल्म में केरल की हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद में फंसाया गया. फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया. उनका ब्रेनवॉश किया गया. शादी के बाद सभी लड़कियों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर ISIS के बीच लाकर खड़ा कर दिया. सभी को आतंकवादी बनाया जाता है. केरल की करीबन 32 हजार महिलाएं राज्य से गायब होकर आतंक के चंगुल में फंस गई हैं. उनके साथ बुरा सलूक किया जाता है. ये फिल्म केरल की सच्ची घटना से इंस्पायर्ड बताई गई है।