Thalapathy 68: साउथ स्टार विजय की अगली फिल्म का ऐलान, टीजर खड़े कर देगा रोंगटे!/Announcement of South Star Vijay’s next film, teaser will give goosebumps!
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के चहेते एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Leo के लिए खबरों में बने हुए हैं। फरवरी में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से इनके फैंस की उत्सुक्ता डबल हो गई है। अभी लोग इस अपकमिंग फिल्म का इंतजार ही कर रहे हैं कि कॉलीवुड सुपरस्टार ने एक और अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Thalapathy 68 होगा।
जानिए क्या कहा थलापति विजय ने
थलापति विजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में एक टीजर रिलीज किया है, जो यह पुष्टि करता है कि विजय की अपकमिंग फिल्म का नाम Thalapathy 68 होगा। फिल्म के लिए साउथ स्टार ने जाने-माने निर्देशक वेंकट प्रभु के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म की घोषणा करने वाले इस टीजर से पता चलता है कि फिल्म के राइटर और डायरेक्टर वेंकट प्रभु हैं और इसे एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।
एजीएस एंटरटेनमेंट के साथ थलापति विजय की यह दूसरी फिल्म होगी
एजीएस एंटरटेनमेंट के साथ थलापति विजय की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों बिगिल बना चुके हैं। Thalapathy 68 का म्यूजिक युवन राजा शंकर देंगे।
फिलहाल फिल्म के टीजर से केवल इतना ही पता चलता है। मेकर्स ने अभी तक फिल्म की पूरी कास्टिंग को भी पर्दे के पीछे रखा है। इससे अलग बता दें कि आप थलापति विजय को जल्द Leo में देखने वाले हैं। फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनागराज हैं। इसे सेवन स्क्रीन स्टूडियो (seven screen studio) ने बनाया है। फिल्म की रिलीज डेट 19 अक्टूबर 2023 बताई गई है। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसमें संजय दत्त भी दिखाई देने वाले हैं।
इसके अलावा, Leo की स्टारकास्ट में प्रिया आनंद, तृष्णा कृष्णन और अर्जुन सर्जा का नाम भी शामिल है। थलापति विजय और तृषा कृष्णन इस फिल्म 14 साल बाद एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं। इसलिए दोनों स्टार्स के फैंस के लिए इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करना बेहद मुश्किल होने वाला है।