Sugar Cravings: मीठे की क्रेविंग शांत करने के लिए इन चीज़ों का करें सेवन, वजन बढ़ने की भी नहीं होगी टेंशन/Consume these things to calm the craving of sweet, there will be no tension of weight gain
Sugar Cravings: मीठा खाने की लत, सिगरेट, एल्कोहल से कम नहीं, जिसे कई लोग चाहकर भी छोड़ नहीं पाते, नतीजा वजन बढ़ना, आलसपन, एसिडिटी, डायबिटीज़ और समय से पहले बुढ़ापा जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हर वक्त Sugar Cravings को शुगर क्रेविंग के नाम से जाना जाता है। जिसके लिए स्ट्रेस, डिहाइड्रेशन, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल बदलाव और भी कई दूसरे कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। तो सबसे पहले तो जरूरी है इन स्थितियों से निपटना। हेल्दी डाइट लें जिससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिल सकें, पानी भरपूर मात्रा में पिएं जिससे डिहाइड्रेशन न हो, स्ट्रेस दूर करने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें। इन सबके अलावा आपको ऐसी कुछ चीज़ों को अपने घर में रखना है जो इस शुगर क्रेविंग को शांत करने का हेल्दी ऑप्शन हैं। तो आइए जान लेते हैं इनके बारे में।
1. योगर्ट
डाइट में पर्याप्त प्रोटीन रिच फूड आइटम्स लेने से मीठा खाने की इच्छा (Sugar Cravings) को काफी हद तक कम किया जा सकता है। दरअसल प्रोटीन से भरपूर चीज़ें खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। जिससे जल्दी भूख नहीं लगती तो आप मीठा ही नहीं कुछ भी अनहेल्दी खाने से बचे रहते हैं। तो इसके लिए ग्रीक योगर्ट बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। जिसे खाने से बॉडी को जरूरी मात्रा में प्रोटीन भी मिल जाता है और शुगर क्रेविंग्स से निपटने में भी मदद मिलती है।
2. डार्क चॉकलेट
मीठे की क्रेविंग्स शांत करने वाला दूसरा आइटम है डार्क चॉकलेट। जो हेल्दी भी होता है अगर सीमित मात्रा में इसका सेवन किया जाए तो। डार्क चॉकलेट में लगभग 70% तक कोको पाया जाता है। इसमें पॉलीफेनोल्स पाए जाते हैं। पॉलीफेनोल्स के एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रभाव हार्ट की हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं।
3. बेरी
ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी और रसबेरी भी शुगर क्रेविंग्स को कंट्रोल करने के लिए टेस्टी एंड हेल्दी ऑप्शन्स हैं। बेरीज़ का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है, ऐसे में इनका सेवन ब्लड शुगर को बिना बढ़ाए आपकी Sugar Cravings को शांत करेगा। इसके अलावा बेरीज़ में पानी और फाइबर की भी भरपूर होती हैं जिससे पेट लंबे समय तक भरा और बॉडी हाइड्रेट रहती है।