Students and women how to earn

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए स्टूडेंट और महिलाएं – सबसे सरल तरीके/Students and women how to earn money sitting at home online – easiest way

फ्रीलान्स काम से घर पर बैठे पैसे कमाए

यदि आपके पास कोई बढ़िया कला या कौशल है तो उसका Freelancing में उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांसर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाले को कहा जाता है।

उदाहरण के रुप में आपको अच्छी फोटो एडिटिंग आती है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए फोटो एडिटिंग करते हैं और इसके बदले वह आपको कुछ पैसे देता है।

फ्रीलांसिंग एक जॉब नहीं है बल्कि इसे आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें इंटरनेट पर मौजूद हैं जो India में फ्रीलांसर के लिए कार्य प्रदान करती हैं। इसकी टॉप सूचि निम्नलिखित है:

Upwork
Freelancer.com
Toptal
Fiverr.com
iWriter
PeoplePerHour

आपको इन फ्रीलांसिंग साईट पर जाकर सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना है। उसके बाद आपको जिस चीज का ज्ञान है या आप जो सर्विस देना चाहते हैं उसके बार में एक बढ़िया गिग लिखिए। यदि क्लाइंट को आपका काम पसंद आएगा तो वो आपकी सर्विस आर्डर करंगे और इस तरह से फ्रीलान्स वर्क के ज़रिये घर बैठे हुए आपकी कमाई होने लगेगी।

यूटुब द्वारा कितना Earning कर सकते हैं?

यूटूब हर 1000 Views के 3-10 डॉलर देता है। लेकिन यह आपके Video की केटेगरी पर डिपेंड करता है। अगर आप हंसी-मजाक वाले विडियो डालते हैं तो आपको हज़ार व्यूज के 2-3 डॉलर मिलेंगे।

तो ऐसे में यदि आपके Channel के सारे विडियो को मिलाकर 1-2 लाख Daily Views आते हैं तो आपकी Earning मोटे तौर पर 40 से 60 USD के बीच होगी, यानी की भारतीय रुपैया में यह 3000-4500 रुपये हर दिन की कमाई होगी। है न YouTube काफी मजेदार? अगर ऐसा नहीं होता तो सौरभ जोशी हर महीने 30-60 लाख रुपये नहीं कमा रहे होते।

कंटेंट राइटिंग करके घर से पैसा कमाने का तरीका जानिए

किसी भी विषय पर अच्छे से लिखने और विषय के बारे में लिखने की कला को कंटेंट राइटिंग कहा जाता है। अगर आपकी रूचि लिखने में है तो आप इस रूचि का इस्तेमाल करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। समय की कमी होने के कारण बहुत सारी वेबसाइटें और एप्स Content Writers को हायर करती हैं।

Content Writers को प्रति शब्द के अनुसार पैसे दिए जाते हैं। एक अच्छे Content Writer की शुरुआती कमाई 14-20 पैसे प्रति शब्द हो सकती है। इसके अलावा Content Writer के रूप में आप जॉब भी कर सकते हैं जिसका शुरूआती वेतन कम से कम 7,000 रूपये हो सकता है। इंटरनेट पर सर्च करके आप Content Writer जॉब ढूंढ सकते हैं।

परन्तु कुछ ही दिनों पहले मुझसे किसी ने कंटेंट राइटिंग के लिए WhatsApp पर संपर्क किया। मैंने उनका Sample देखा और उनको जॉब पर रख लिया। अब वे मेरे भी के लिए Content लिखते हैं और अपने परिवार के साथ घर में बैठकर कमाई का काम कर रहे हैं।

गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर में रहकर काम

आपने लगभग सारे वेबसाइट और ब्लॉग पर अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन/Advertisement ज़रूर देखे होंगे। आपको बता दूँ की ये सारे प्रचार/पोस्टर गूगल ऐडसेंस के ही होते हैं। ऐसे में जब आप ही के जैसे Readers उस बैनर/प्रचार पर क्लिक करते हैं तो उस वेबसाइट के मालिक को गूगल ऐडसेंस पैसा देता है।

ऐडसेंस को गूगल कंपनी ने आप और हमारे जैसे लोगों के लिए घर बैठकर पैसा कमाने का जरिया बनाया है। आप इसके द्वारा अपने ऑनलाइन काम को मोनेटाइज कर सकते हैं। यहाँ तक की बड़े-बड़े न्यूज़ साईट पर भी AdSense के ही विज्ञापन चलते हैं जिससे उनकी Home से ही मोटी कमाई होती है।

आप गूगल के ऐड को इन स्थानों पर लगाकर घर से फ्री में इनकम कर सकते हैं:

आपके ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर
आपके YouTube चैनल और YT Shorts विडियो में
कोई एप्लीकेशन या गेम के अन्दर
ऑनलाइन सवाल जवाब फोरम बनाकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *