Selfiee Teaser: बायकॉट बॉलीवुड का खूब लग रहा ‘सेल्फी’ में नारा, अक्षय कुमार के किरदार पर हावी दिखे इमरान हाशमी/Selfiee Teaser: Boycott Bollywood slogan in ‘Selfie’, Emraan Hashmi dominates Akshay Kumar’s character
Akshay Kumar and Emraan Hashmi की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Selfiee’ की रिलीज में अब मुश्किल से एक वीक का समय बचा है। मेकर्स ने इस फिल्म का एक नया फन टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार की भूमिका में हैं। वहीं इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक आरटीओ ऑफिसर के रोल में हैं।
फिल्म Selfiee के इस नए टीजर में वही दिखाया गया है जो इन दिनों बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से खूब नजर आ रहा है। जी हां, इस झलक में बॉलीवुड स्टार के बैन और बायकॉट जैसी चीजों को दिखाया जा रहा है। Akshay Kumar ने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘जो सह रहे हैं वो कह रहे हैं, मिस मत कीजिएगा। सेल्फी (Selfiee) फिल्म 24 फरवरी को सिनेमा घरों में आ रही है।’
फिल्म में अक्षय झेल रहे बायकॉट की आंधी
20 सेकंड के इस वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आरटीओ ऑफिर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ अपने व्यवहार की वजह से खूब आलोचनाएं झेल रहे हैं। मीडिया पर्सन उनके लिए बायकॉट बॉलीवुड के हैशटैग्स चला रही है। इस टीजर पर फैन्स और व्यूअर्स अपने कॉमेंट्स और विचार रख रहे हैं।
कहा- हेटर्स और बायकॉट गैंग को एक तमाचा
Selfiee टीजर पर एक यूजर ने लिखा है- क्या डायलॉग है? ये सच में सभी हेटर्स और बायकॉट गैंग को एक तमाचा है। एक ने कहा है- परफेक्ट डायलॉग है सारे हेटर्स के लिए। कई लोग अक्षय की इस फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्ट बता रहे हैं।
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने का जुनून सोशल मीडिया पर
टीजर के अलावा, फिल्म (Selfiee) का एक और हाईलाइट इसका गाना ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ है। हाल ही में इस फिल्म के लिए इस गाने को रीक्रिएट किया गया है। ये गाना फिल्म रिलीज से पहले ही इंस्टाग्राम पर ट्रेंड्स में है जिसपर लोग अपना डांस वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं। सबसे पहले Akshay Kumar ने टाइगर श्रॉफ के साथ इस गाने पर अपना रील इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
अक्षय की लगातार कई फिल्में हुई हैं फ्लॉप
याद दिलाते चलें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल के दिनों में रिलीज कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं और इस वजह से उनकी जमकर आलोचनाएं भी हो चुकी हैं। इन फ्लॉप फिल्मों में ‘बेल बॉटम’, ‘सूर्यवंशी’, ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘ऱक्षा बंधन’ जैसी फिल्में शामिल हैं।