Alizeh is making her Bollywood debut

Salman Khan की भांजी अलीजेह कर रहीं बॉलीवुड में डेब्यू, फ्रेंच फिल्म की होगी रीमेक/Salman Khan’s niece Alizeh is making her Bollywood debut, a remake of a French film

ये तो हमने आपको बताया ही था कि सलमान खान की भांजी Alizeh जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन वो किस फिल्म से एंट्री करने का मन बना रही हैं, इसका भी खुलासा हम आज करने वाले हैं. सोर्स की मानें तो, सलमान की प्यारी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म साइन की है।

फ्रेंच फिल्म की रीमेक होगी फिल्म

सलमान खान बॉलीवुड के दबंग खान कहलाते हैं, वो आज भी इंडस्ट्री पर राज करते हैं. सलमान अपनी फिल्मों से कई नए टैलेंट को मौका देते आए है. एक्टर तो लोगों के दिलों पर राज करते ही है, लेकिन अब सलमान की फैमिली से नेक्सट जनरेशन भी बॉलीवुड पर रूल करने का मन बना रही है. जहां अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान जल्द ही होम प्रोडक्शन फिल्म से बॉलीवु़ड डेब्यू करने वाले हैं. वहीं अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह (Alizeh) भी फिल्मों में अपने एक्टिंग टैलेंट का जलवा बिखेरने को तैयार हैं. अपने डेब्यू के लिए Alizeh ने डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म को चुना है।

जानिए डायरेक्टर विकास बहल की मूवी के बारे में

डायरेक्टर विकास बहल की गुडबाय हाल ही में रिलीज हुई. हालांकि फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही थी, लेकिन विकास के काम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. गुडबाय में अमिताभ बच्चन के साथ रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता जैसी स्टार कास्ट को डायरेक्ट कर चुके विकास बहल ने हाल ही में ‘गणपत’ की शूटिंग खत्म की है. पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन लीड रोल में होंगे. इसके बाद विकास एक फ्रेंच फिल्म की हिंदी रीमेक के शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. इसमें अलीजेह अग्निहोत्री को कास्ट किए जाने की खबर है।

पीपिंगमून.कॉम की एक्सक्लुसिव खबर के मुताबकि, विकास बहल अब 2014 में आई फ्रेंच-बेल्जिन फिल्म ला फैमिली बेलियर का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म एक आने वाली जेनरेशन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी. जहां अलीजेह (Alizeh) एक ना सुन पाने वाले परिवार में 16 साल की इकलौती सुनने वाली लड़की का रोल प्ले करती दिखेंगी. सोर्स की माने तो, विकास ने फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया है. अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग स्टार्ट होगी. इस फिल्म की तैयारी विकास पिछले 6 साल से कर रहे थे. डायरेक्टर ने हिंदी ऑडियन्स को ध्यान में रखते हुए जरूरी बदलाव भी किए हैं. विकास की इस फिल्म को Alizeh के पापा अतुल अग्निहोत्री रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।

ला फैमिली बेलियर फिल्म एक लड़की की कहानी है

ला फैमिली बेलियर फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने परिवार की इकलौती सुन सकने वाली लड़की है. उसकी फैमिली में हर कोई पेरेंट्स और भाई सब ही मूक-बधिर हैं. उसे पता चलता है कि वो कितना अच्छा गाती है, और इसी में अपना करियर बनाना चाहती है. ये बात उसके परिवार को अच्छी नहीं लगती है. फिल्म को तीन अकेडमी अवॉर्ड मिल चुके हैं. विकास फ्रेंच में क्रिएट इस फिल्म के मैजिक को वापस क्रिएट करना चाहते हैं।

Alizeh अग्निहोत्री 22 साल की हैं. वो सलमान की बड़ी बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं. अतुल अग्निहोत्री भी बॉलीवुड के फेमस एक्टर में शुमार रहे हैं. उन्हें खासकर नाना पाटेकर के साथ की फिल्म क्रांतिवीर के लिए जाना जाता है. वहीं मां अलवीरा खान अग्निहोत्री एक फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *