Priyanka Chopra ने बताया बॉलीवुड छोड़कर क्यों गईं हॉलीवुड, बोलीं- कुछ लोगों से दिक्कत थी, ढंग का काम नहीं था/Priyanka Chopra told why she left Bollywood and went to Hollywood
Priyanka Chopra का बॉलीवुड में काफी अच्छा करियर चल रहा था। उन्होंने ‘फैशन’, ‘सात खून माफ’, ‘कमीने’, ‘बर्फी’, ‘अंदाज’ और ‘एतराज’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। ऐसे में जब प्रियंका ने बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड में करियर बनाने के बारे में सोचा तो हर कोई हैरान था। फैन्स भी दंग रह गए थे कि आखिर प्रियंका ने बॉलीवुड छोड़ विदेश की राह क्यों पकड़ी? साल 2012 में प्रियंका ने ‘इन माय सिटी’ सॉन्ग से इंटरनैशनल सिंगिंग डेब्यू किया। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अब इतने साल बाद चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उन्होंने बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड जाने का फैसला क्यों किया था। प्रियंका ने यह भी बताया है कि उन्होंने अमेरिका में अपने लिए काम की तलाश क्यों शुरू की।
Priyanka Chopra इस समय अपनी सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही उन्होंने डेक्स शेफर्ड के साथ उनके पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ से बातचीत में खुलासा किया कि आखिर क्यों करियर के पीक पर वह बॉलीवुड छोड़ सिंगिंग करने लगीं और अमेरिका में काम तलाश रही थीं। प्रियंका ने कहा कि बॉलीवुड में उन्हें जो काम मिल रहा था, वह उससे खुश नहीं थीं। प्रियंका ने यह भी कहा कि इस बारे में वह पहली बार बात करने जा रही हैं क्योंकि उन्हें इस बातचीत में थोड़ा ‘सुरक्षित’ महसूस हो रहा है।
कुछ लोगों से दिक्कत थी, पॉलिटक्स से थक गई थी’
प्रियंका ने बताया कि ‘देसी हिट्स’ की अंजलि आचार्य ने उन्हें एक बार एक म्यूजिक वीडियो में देखा और फोन किया। उस समय प्रियंका ‘सात खून माफ’ की शूटिंग कर रही थीं। अंजलि ने प्रियंका से पूछा कि क्या वह अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाने में दिलचस्पी रखती हैं। प्रियंका के मुताबिक, उस समय वह बॉलीवुड से निकलने की फिराक में थीं। वह यहां से निकलने का कोई न कोई रास्ता खोज रही थीं। वह बोलीं, ‘मुझे इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में एक कोने में धकेला जा रहा था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मुझे लोगों से शिकायत थी। मैं वो गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं। मैं उस तरह की पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी।’
भाड़ में जाओ, मैं चली अमेरिका’
प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, ‘इस म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दिया। मैं उन फिल्मों के लिए नहीं तरसती थी, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी। लेकिन मुझे कुछ क्लब और लोगों के कुछ गुटों को आकर्षित करने की आवश्यकता होगी। इसके लिए मेहनत करनी होगी। मैंने तब तक काफी समय तक काम किया था। मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं इसे करना चाहती हूं। इसलिए जब म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने कहा कि भाड़ में जाओ, मैं तो चली अमेरिका।’
सिंगिंग में नहीं चला करियर, अब फिल्में कर रहीं
प्रियंका चोपड़ा ने पिटबुल से लेकर Will.I.Am, फरेल विलियम्स और जे ज़ेड जैसे इंटरनैशनल सिंगर्स के साथ काम किया। लेकिन उनका म्यूजिक करियर नहीं चला। तब प्रियंका को अहसास हुआ कि वह एक्टिंग में ही अच्छी हैं। इसके बाद किसी ने प्रियंका चोपड़ा को सुझाव दिया कि वह अमेरिका में एक्टिंग में भी ट्राई करें। प्रियंका ने कोशिश की और उन्हें एबीसी की सीरीज ‘क्वांटिको’ मिल गई। इसके बाद से प्रियंका ने हॉलीवुड में पीछे मुड़कर नहीं देखा। तबसे वह वहां कुछ फिल्में और शोज कर चुकी हैं। प्रियंका अब ‘सिटाडेल’ के अलावा फिल्म ‘लव अगेन’ में भी नजर आएंगी, जोकि मई 2023 में रिलीज होगी।