Nasa

Nasa की पिक्‍चर ऑफ द डे! जमीं पर उतर आया चांद, कहां और किसने खींची तस्‍वीर? जानें/Nasa’s picture of the day! Moon landed on the ground, where and who took the picture? learn

इस बार नासा ने चंद्रमा (Moon) की एक फोटो शेयर की है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) दुनिया को आए दिन ऐसी तस्‍वीरों से रू-ब-रू करवाती है,‍ जिन्‍हें देखना रोमांच‍ित करता है। इस बार नासा ने चंद्रमा (Moon) की एक फोटो शेयर की है। दुनियाभर के वैज्ञानिकों और स्‍पेस एजेंसियों की दिलचस्‍पी चंद्रमा में रही है। वह पृथ्‍वी के बाहर इकलौती ऐसी जगह है, जहां इंसान पहुंच पाया है। नासा अगले कुछ वर्षों में चंद्रमा पर इंसानों को उतारने की तैयारी कर रही है। इस बार उसकी तैयारी इंसानों को लंबे समय तक चंद्रमा पर बसाने की है।

नासा ने उसकी एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे (Astronomy Picture of the Day) के तहत पेरिस के आर्क डी ट्रायम्फ (Arc de Triomphe) की तस्‍वीर दिखाई है। तस्‍वीर में शानदार इमारत के बीचों-बीच फुल मून यानी पूर्णिमा का शानदार नजारा देखा जा सकता है।

नासा ने बताया है कि इस तस्वीर को एस्ट्रोफोटोग्राफर स्टेफानो जानारेलो (Stefano Zanarello) ने क्लिक किया था

Nasa ने बताया है कि इस तस्वीर को एस्ट्रोफोटोग्राफर स्टेफानो जानारेलो (Stefano Zanarello) ने क्लिक किया था। नासा ने बताया है कि जिस एंगल पर तस्‍वीर को लिया गया, वह एक मुश्किल काम है। क्‍योंकि उस पोजिशन पर चंद्रमा कुछ देर के लिए ही मौजूद रहता है। सही शॉट लेने के लिए दूरी और टाइम का पता होना बेहद जरूरी है।

नासा ने कहा है कि पेरिस के मशहूर आर्क डी ट्रायम्फ में पूर्णिमा को कैद करना बेहद दुर्लभ और मुश्किल काम है

शॉट सही से ना लिया जाए, चांद इमारत के बीच में फ‍िट नहीं होगा। दिलचस्‍प यह है कि चंद्रमा कुछ देर के लिए ही ऐसी पोजिशन पर रहता है कि उसे आर्क डी ट्रायम्फ के बीचोंबीच कैद किया जा सके।

बात करें आने वाले मून मिशनों की, तो अकेले नासा (Nasa) ने ही चंद्रमा के लिए कई मिशन तैयार किए हैं। आर्टिमिस मिशन इनमें सबसे बड़ा है। आर्टिमिस 1 (Artemis 1) मिशन सफल रहा है और अब तैयारी आर्टिमिस II (Artemis II) मिशन की हो रही है। हाल में नासा ने उन 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम का ऐलान भी कर दिया, जो इस मिशन के साथ चांद का चक्‍कर लगाएंगे। इसके अलावा, अमेरिका, चंद्रमा पर अपना पहला ऑटोनॉमस रोवर भी लगाने जा रहा है। खास बात है कि इस रोवर को नासा ने नहीं, बल्कि कॉलेज स्‍टूडेंट्स के एक ग्रुप ने तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *