Lal Singh Chadha was saved because of Shahrukh

शाहरुख की वजह से बच गई थी लाल सिंह चड्ढा:आमिर बोले- शाहरुख की कंपनी ने VFX बनाने में देरी की, इससे फायदा फिल्म को हुआ/Lal Singh Chadha was saved because of Shahrukh: Aamir said – Shahrukh’s company delayed making VFX, the film benefited from it

Aamir Khan से साउथ इंडियन फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता पर सवाल किया गया था। इस दौरान उन्होंने उस वाकये का जिक्र किया जब Shahrukh Khan ने उनकी फिल्म Lal Singh Chadha को केजीएफ 2 से क्लैश होने से बचा लिया था।

आमिर का कहना था कि Shahrukh Khan की रेड चिलीज कंपनी लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadha) का वीएफएक्स बनाने में देरी कर रही थी, लेकिन इससे फायदा ये हुआ कि फिल्म की टक्कर केजीएफ 2 से होने से बच गई। आमिर के मुताबिक, हिंदी ऑडियंस में केजीएफ 2 को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट था, इसलिए अच्छा हुआ कि उनकी फिल्म बाद में रिलीज हुई।

देश के हर हिस्सों से अच्छा कंटेंट देखने को मिल रहा

आमिर ने ये बातें लाल सिंह चड्डा के तेलुगु ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर कही थी। जब उनसे बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की तुलना पर सवाल किया तो उन्होंने पुष्पा, बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों की तारीफ की। आमिर ने कहा कि ये देखना वाकई सुखद है कि अब देश के हर हिस्सों से शानदार कंटेंट देखने को मिल रहा है।

सौभाग्य था कि केजीएफ से क्लैश नहीं हुआ- आमिर

आमिर ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब केजीएफ 2 रिलीज होने वाली थी, तो मेरे कुछ पुराने दोस्तों और हिंदी ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर गजब का उत्साह था। लाल सिंह चड्ढा भी उसी दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन हमारा सौभाग्य रहा कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिल्म के वीएफएक्स पर थोड़ा समय ले रही थी, इसलिए हम बच गए वरना केजीएफ 2 के साथ हमारी भी फिल्म रिलीज होती।’

180 करोड़ के बजट में बनी थी लाल सिंह चड्ढा

हालांकि लाल सिंह चड्ढा के सिंगल रिलीज के बाद भी दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। ये फिल्म 1994 की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी।

करीब 180 करोड़ में बनी इस फिल्म ने पूरी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 130 करोड़ की कमाई की थी। Aamir Khan के अलावा फिल्म में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *