जानिए घर बैठे सोशल मीडिया से किस तरह पैसा कमा सकते हैं /Know how you can earn money from social media sitting at home
इस समय अधिकतर लोग खाली समय में YouTube पर Video देखना पसंद करते हैं। अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप YouTube Channel बनाकर आप उसे Monetize करके पैसा कमा सकते हैं। और साथ ही साथ YouTube के जरिए आप कई सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं जो इस प्रकार है –
- अपने प्रोडक्ट को बेचकर
आप अपने प्रोवाइड किए हुए सर्विस को YouTube Channel के Video द्वारा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। अगर कोई प्रोडक्ट आप सेल कर रहे हैं तो प्रोडक्ट को वीडियो के माध्यम से अपने ऑडियंस से प्रोडक्ट खरीदने के लिए आग्रह कर सकते हैं।
- Sponsor Video (स्पांसर वीडियो)
जब आपके YouTube Channel पर Subscriber ज्यादा हो जाते हैं और आपके YouTube Channel पर ज्यादा View आने लगता है। तब कई सारी बड़ी कंपनियां आपको Sponsor Video बनाने के लिए रिक्वेस्ट करेंगे और कंपनी का प्रमोशन होने पर कंपनी की तरफ से मोटी रकम बोनस के तौर पर आपको दिया जाएगा। जिसके जरिए आप घर बैठे अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं।
- Affiliate Marketing
जैसे अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर Affiliate Program को ज्वाइन करके भी पैसा कमाया जा सकता है। उसी प्रकार Affiliate Marketing YouTube Channel से भी कर सकते हैं। इच्छा अनुसार अपने प्रत्येक वीडियो के Description मे Affiliate Marketing का लिंक दे सकते हैं इसके जरिए भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- Google AdSense
आप अपने YouTube Channel को मोनीटाइज करने के लिए Google AdSense का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप AdSense Approval के लिए एप्लीकेशन तब डाल सकते हैं जब आपका YouTube Channel पर 1000 Subscriber 4000 घंटों का वाच टाइम खत्म हो जाता है। उसके बाद AdSense का Approval आपको चैनल के रिव्यू के बाद दे दिया जाता है। Google AdSense के ऐड को सर्व करके अपने YouTube Channel के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।
- Instagram Reels
इस तरीके से आप केवल पैसा ही नहीं बल्कि प्रसिद्ध भी हो सकते हैं इस समय में Instagram पर लगभग सभी लोग Reels बना रहे हैं और Reels देखने वालों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से इस समय में यह तरीका घर बैठकर पैसा कमाने का अच्छा तरीका है और इससे Popularity भी कमा सकते हैं।
Instagram पर घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिसमें से हम कुछ आसान तरीकों के बारे मे बता रहे हैं –
Sponsor Post के जरिए
किसी प्रोफाइल को अपने Feed Post में टैग करके।
Brand को Promote करके।
अपने Product को Sale करके।
दूसरे Content को अपने IG Story मैं लगा कर।