जानिए घर बैठे किस तरह कमाएं पैसे/Know how to earn money sitting at home
कंटेंट राइटिंग करके घर से पैसा कमाने का तरीका जानिए
किसी भी विषय पर अच्छे से लिखने और विषय के बारे में लिखने की कला को कंटेंट राइटिंग कहा जाता है। अगर आपकी रूचि लिखने में है तो आप इस रूचि का इस्तेमाल करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। समय की कमी होने के कारण बहुत सारी वेबसाइटें और एप्स Content Writers को हायर करती हैं।
Content Writers को प्रति शब्द के अनुसार पैसे दिए जाते हैं। एक अच्छे Content Writer की शुरुआती कमाई 14-20 पैसे प्रति शब्द हो सकती है। इसके अलावा Content Writer के रूप में आप जॉब भी कर सकते हैं जिसका शुरूआती वेतन कम से कम 7,000 रूपये हो सकता है। इंटरनेट पर सर्च करके आप Content Writer जॉब ढूंढ सकते हैं।
गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर में रहकर काम करिए
आपने लगभग सारे वेबसाइट और ब्लॉग पर अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन/Advertisement ज़रूर देखे होंगे। आपको बता दूँ की ये सारे प्रचार/पोस्टर गूगल ऐडसेंस के ही होते हैं। ऐसे में जब आप ही के जैसे Readers उस बैनर/प्रचार पर क्लिक करते हैं तो उस वेबसाइट के मालिक को गूगल ऐडसेंस पैसा देता है।
ऐडसेंस को गूगल कंपनी ने आप और हमारे जैसे लोगों के लिए घर बैठकर पैसा कमाने का जरिया बनाया है। आप इसके द्वारा अपने ऑनलाइन काम को मोनेटाइज कर सकते हैं। यहाँ तक की बड़े-बड़े न्यूज़ साईट पर भी AdSense के ही विज्ञापन चलते हैं जिससे उनकी Home से ही मोटी कमाई होती है।
आपके ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर
आपके YouTube चैनल और YT Shorts विडियो में
कोई एप्लीकेशन या गेम के अन्दर
ऑनलाइन सवाल जवाब फोरम बनाकर
जब आप इनपर काम करना शुरू करते हैं तो आपको अपने जीमेल अकाउंट से गूगल AdSense की अप्रूवल लेने के लिए अप्लाई करना पड़ता है। जब आपका अकाउंट अप्रूव होता हो जाता है तो आप इसका ऐड लगाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन सर्वे भरके घर बैठे बैठे कमाने का जरिया
ऑनलाइन डाटा कलेक्ट करने का सबसे आसान तरीका सर्वे करवाना है। बहुत सारी वेबसाइटें ऐसी भी हैं जोकि ऑनलाइन सर्वे करवाती हैं और इन सर्वे को सफलतापूर्वक पूरा करने के बदले हमें कुछ पैसे देती हैं। इसे पेड सर्वे भी कहा जाता है। आप 1 से 2 अमेरिकी डॉलर प्रति सर्वे पूरा करने पर कमा सकते हैं।
लेकिन इस कार्य में आपको थोड़ा सा धैर्य रखना होगा क्यूंकि कभी कभार सर्वे इसमें थोड़े लंबे होते हैं। सर्वे पुरे करने पर पैसे देने वाली कुछ बढ़िया वेबसाइटें निम्नलिखित हैं:
YSense (Clixsense)
Survey Junkie
The Panel Station – फ्री $2 पाइए + $3-6/Survey (अभी अकाउंट बनाए)
Toluna Surveys
Opinion World – प्रति सर्वे 2 से 5 डॉलर (Join For Free)
SwagBucks Answers
सर्वे भरकर कितना Income कर सकते हैं?
यह तो पूरी तरह से आपके समय देने पर निर्भर करता है। एक सर्वेक्षण का औसतन अवधि 15 मिनट का होता है और अधिकांश Survey Sites प्रत्येक सर्वे के 1-2 डॉलर तक Pay करती हैं।
अगर आप दिन में दो Survey भी कम्पलीट करते हैं तो आपका 3-4 डॉलर कहीं नहीं जाएगा। मतलब आप 150-250 रुपये रोजाना घर बैठे मोबाइल से कमाई कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग से घर पर रहकर कमाए
पहले के समय में उत्पादों की मार्केटिंग घर घर जाकर की जाती थी। लेकिन डिजिटल क्रांति आने पर अब मार्केटिंग भी ऑनलाइन की जाती है जिसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा हम अपने उत्पादों की जानकारी सीधा उनके पास पहुंचा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक, गूगल और यूट्यूब आदि का सहारा लिया जाता है।
वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटर्स की मांग प्रबल रूप से देखने को मिल रही है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स हैं जो बिलकुल मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं।
इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी आप डिजिटल मार्केटिंग को सीख सकते हैं। अगर हम इसकी शुरुआती वेतन की बात करें तो एक डिजिटल मार्केटर शुरुआत में 20,000 रूपये प्रतिमाह हो सकती है।