जानिए किस तरह घर बैठकर पैसा कमाया जाए/Know how to earn money sitting at home
घर बैठकर कमाने के लिए क्या होना जरुरी हैं?
हर काम शुरू करने के लिए हमारे पास कुछ-न-कुछ होना ज़रूरी होता है। घर बैठकर कमाई करने की स्थिति में आपको इन चीजों की पड़ने वाली है;
एक स्मार्टफोन मोबाइल (अगर लैपटॉप है तो और बेहतर है)
इन्टरनेट कनेक्शन
बैंक/UPI/पेटीएम खाता (आपके घर के किसी भी सदस्य का)
कोई एक स्किल (शुरुआत में ज़रूरी नहीं है)
देखिये शुरुआत में तो कोई भी एक्सपर्ट नहीं होती। लेकिन नीचे हमने जितने भी घर से कमाने के तरीके बताये हैं, उनमे से केवल 4-5 तरीकों से पैसा कमाने के लिए आपके पास थोड़ी-बहुत उस चीज के बारे में Knowledge होनी ज़रूरी है।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका
आज इन्टरनेट के दौर में ऑनलाइन घर में बैठकर पैसा कमाने के कई साधन हैं। लेकिन यहाँ पर हम आपको केवल छांटे हुए तरीके बता रहे हैं जिसपर मै खुद विश्वास करता हूँ। इन तरीकों से कोई भी स्टूडेंट, आदमी और महिलाएं घर बैठकर कमाई कर सकती हैं।
ब्लॉग बनाकर घर बैठे पैसे कमाए
फ्रीलांस काम से घर बैठकर ऑनलाइन कमाई करे
युटूब के ज़रिये घर पर रहकर कमाए जा सकते हैं
गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर से ढेरों रुपये कमाए
रेफ़रल सिस्टम से रोजाना घर बैठे बैठे मनी Earn करे
अपना सामान Online बेचकर कमाने का उपाय
इन्स्टाग्राम मैनेजर का काम करके घर पे पैसा कमाए
कंटेंट राइटिंग का काम करके घर से कमाए
इन तरीकों रेफरल सिस्टम और इन्स्टाग्राम वाला जरिया सबसे अच्छा और आसान लगता है। क्योंकि इन कामों में आपको एक रुपये भी नहीं लगाना पड़ता है। यहाँ तक कि इनसे लेडीज भी कमा सकती हैं।
ब्लॉग्गिंग करके इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाए
ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट को कहा जाता है जिसकी मदद से हम अपना ज्ञान या अनुभव दूसरों में बाँट सकते हैं। एक ब्लॉग पर बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट्स होते हैं जिन्हें पाठक पढ़ते हैं। ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट्स लिखने के कार्यक को ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है।
फ्रीलान्स काम से घर पर बैठे पैसे कमाए
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
यदि आपके पास कोई बढ़िया कला या कौशल है तो उसका Freelancing में उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांसर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाले को कहा जाता है।
उदाहरण के रुप में आपको अच्छी फोटो एडिटिंग आती है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए फोटो एडिटिंग करते हैं और इसके बदले वह आपको कुछ पैसे देता है।
फ्रीलांसिंग एक जॉब नहीं है बल्कि इसे आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें इंटरनेट पर मौजूद हैं जो India में फ्रीलांसर के लिए कार्य प्रदान करती हैं। इसकी टॉप सूचि निम्नलिखित है।
युट्युब के जरिये घर बैठकर कमाई
ऑनलाइन वीडियो देखने वाले इस प्लेटफार्म पर हर रोज़ हज़ारों वीडियो अपलोड किये जाते हैं। पहले लोगों को नहीं पता होता था कि यूट्यूब क्या है परन्तु आज हर किसी को यूट्यूब के बारे में जानकारी प्राप्त है। आपने अगर यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखा होगा तो आपने जरूर उसपर कोई विज्ञापन देखा होगा।
असल में यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा यूट्यूब चैनल के मालिक को देता है जिसके चैनल पर यह विज्ञापन दिखाया जाता है। बहुत सारे यूट्यूबर्स इस माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। अपना यूट्यूब चैनल बना कर पहले उसे ग्रो करें फिर उसपर मोनेटाइज़ेशन को ऑन करके पैसे कमा सकते हैं।