Dalai Lama

जानिए दलाई लामा के अनमोल विचारों के बारे में/Know about the priceless thoughts of the Dalai Lama

दलाई लामा (Dalai Lama) की पवित्रता पुरे विश्व में प्रसिद्ध है पुरे विश्व में सकारात्मक संदेश फ़ैलाने के लिये वे जाने जाते है। वे एक आध्यात्मिक संत है और साथ ही लोग उन्हें इस धरती का शांति दूत भी मानते है। उन्होंने करोडो लोगो के जीवन से दुःख को दूर करके खुशिया बाटी।

दुनियाभर के लोग आज Dalai Lama के भक्त है और लोग उन्ही के विचारो पर अपने जीवन में आगे बढ़ाते है। तो आइये आज हम दलाई लामा (Dalai Lama) के प्रसिद्ध सुविचारो को पढ़ते है। यहाँ निचे जीवन को बदलकर रख देने वाले अनमोल वचन दिये गये है।

“आपका जितना पाया और जितना दिया उसके आधार पर अपनी सफलता को परखिये।”

“आप आकर्षण से ही दुसरे के दिमाग को बदल सकते हो गुस्से से नही।”

“हम धर्म और चिंतन के बिना भी रह सकते है लेकिन मानवीयता के बिना हम नही रह सकते।”

“मेरे लिये प्यार और सहानुभूति ही सबसे बड़ा धर्म है लेकिन इसे विकसित करने के लिये हमें किसी धर्म पर विश्वास करने की जरुरत नही है।”

दयालुता की जड़ वृद्धि (आभार) की मिटटी में छुपी होती है।”

“गुस्सा आपके दिमाग की आंतरिक शांति को नष्ट करने के सबसे सरल उपाय है।”

बौद्ध धर्म के सबसे बड़े अनुयायी एवं 14वें धर्म गुरु Dalai Lama तिब्बत के राष्ट्र अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने तिब्बत के संरक्षक संत के रुप में भी जाना जाता है।

चीनी सैनिकों के विद्रोह के कारण उन्हें निर्वासन के लिए भी मजबूर किया गया, तब से वे उत्तर भारत के धर्मशाला में रह रहे हैं।

वहीं चीन की क्रूरता के बाद भी वे अपने दुश्मनों के लिए दयाभाव रखते हैं और यही उनके व्यक्तित्व की वास्तविक पहचान है।

पूरे विश्व में प्रेम और शांति का संदेश फैलाने वाले धर्म गुरु अपने जीवन में 62 से भी ज्यादा देशों का दौरा कर चुके हैं और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कई बड़े धार्मिक गुरुओं और वैज्ञानिकों के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं।

वहीं उनके महान विचार न सिर्फ करुणा का भाव पैदा करते हैं बल्कि जीवन के प्रति नजरिया भी बदलते हैं।

“कोई भी कार्यक्रम सभी नजरिये से नकारात्मक नही हो सकता, ये असंभव है।”

“एक चम्मच में जो खाना होता है वह उसका स्वाद नही ले पता। उसी तरह एकमुर्ख इंसान विद्वान इंसान को नही समझ पाता।”

“ध्यान रहे की कभी आप जो चाहते हो वो नही मिले तो भी आप लकी हो सकते हो।”

“ध्यान न देने की वजह से ही सभी को भुगतना पड़ता है। आधुनिक लोग खुद की ख़ुशी और सफलता के लिये लोगो को दुखी करने पर तुले हुए है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *