personality of people

जानिए कुछ ऐसी बातों के बारे में जिन्हें आप जीवन में अपनाकर लोगों के व्यक्तित्व को पहचान सकते है Know about some such things that you can adopt in life to recognize the personality of people.

एक तरफ तो लिखा है फलां बात ऐसे है वहीँ कहीं दूसरी तरफ लिखा है फलां बात ऐसे नहीं ऐसे है|आज अग्रसर लोगों की सबसे बड़ी परेशानी ये है की वो किसको सही माने किसको गलत,किसको अपनाएं किसको छोड़ें| वही मिलावट का साहित्य आज मार्किट में उपलब्ध है जिसका सार यही बनता है कि जीवन नीरस है कुछ मत करो या ये बनता है की भगवान् एक इश्वरिये शक्ति थे उनकी पूजा करो और कृपा लाभ मिलेगा आज हम कुछ ऐसी बातों को लेकर आए हैं जिन्हें जानकर आपको बहुत सुकून मिलेगा।

चाणक्य नीति, विदुर नीति, पंचतंत्र, सुभाषितानी से लेकर भृतहरि शतक तक, ऐसे कई नीति ग्रंथ हैं जो आपको इस तरह की चीजों के बारे में सटीक और सुलझी हुई जानकारी देते हैं। ऐसे ही श्लोकों में से कुछ यहां दिए जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने आसपास के लोगों के व्यक्तित्व, चरित्र और विचारों के बारे में अनुमान लगा सकते हैं।

  • इसमे बताया गया है कि किसी व्यक्ति के बर्बाद होने के केवल 6 लक्षण होते है – नींद ग़ुस्सा भय तन्द्रा आलस्य और काम टालने की आदत
  • इसमें कहा गया है कि अच्छे लोग वही बात बोलते हैं जो उनके मन में होती है। वही करते हैं। ऐसे पुरूषों के मन वचन व कर्म में समानता होती है।
  • इसमें बताया गया है कि किसी जगह पर बिना बुलाए चले जाना बिना पूछे अधिक बोलते रहना जिस चीज या व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए उस पर विश्वास करना मूर्खता की निशानी है।
  • इसमे कहा है कि दो प्रकार के गले में पत्थर बांधकर उन्हें समुद्र में फेंक देना चाहिए । पहले वे व्यक्ति जो अमीर होते है लेकिन दान नहीं करके और दूसरे जो गरीब होते है लेकिन कठोर परिश्रम नहीं करते।
  • इसमें किसी व्यक्ति को आप चाहे कितनी हा सलाह दे दो किंतु उसका मूल स्वभाव नहीं बदलता है ठीक उसी करह जैसे ठंडे पानी को उबालने पर तो वह गर्म हो जाता है लेकिन बाद में वह पुनः ठंडा हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *