Anmol Vachan

जानिेए कुछ अच्छे अनमोल विचारों के बारे में/Know about some good priceless ideas

अनमोल वचन (Anmol Vachan in Hindi) का हमारे जीवन में खास महत्व है। वह इसलिए क्योंकि इन्हें पढ़कर हम जोश से भर उठते हैं और यह हमे कुछ अच्छा करने की प्रेरणा भी देते हैं। ऐसे में अनमोल वचनों को पढ़कर ही काम किया जाए या कुछ अच्छे अनमोल वचन का प्रिंट निकलवा कर हम अपने कमरे या ऑफिस में लगा ले तो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित करते है। जब भी हमारी नज़र उस पर पड़ेगी तो हमें यह अहसास होगा कि हमें हमेशा अच्छा काम करना चाहिए और उसी के अनुसार ही आगे बढ़ना चाहिए।

ऐसे में यदि आप भी ऐसे ही कुछ अनमोल वचनों के बारे में जानना चाह रहे हैं और उसे पढ़ना चाह रहे हैं तो आज हम आपके सामने बेस्ट अनमोल वचन रखेंगे। इन्हें पढ़कर आपके अंदर एक नया जोश और उमंग का संचार होगा जो आपको निरंतर आगे बढ़ते रहने और सत्कर्म करने की प्रेरणा (Anmol Vachan in Hindi for students) देगा। इसलिए आप एक भी अनमोल वचन मिस ना करे और इसे अंत तक पढ़ें। ताकि हम जान सके कि आपको कौन सा अनमोल वचन सबसे ज्यादा पसंद आया।

Top 151 Anmol Vachan in Hindi | प्रेरणादायक अनमोल वचन

  1. ” मन के भरोसे बैठे रहने से कुछ नही मिलता है।

इसकी बजाए आप कर्म करते रहेंगे तो अवश्य ही कुछ ना कुछ पाते रहेंगे।

इसलिए हमेशा कर्म करते रहे क्योंकि यही आपको आगे सफल बनाएगा।

यदि आप कुछ पाते हैं तो कुछ ना कुछ खोते भी हैं।

ऐसे में जो चीज़ खो गयी है उसका दुःख मनाने की बजाए, हमेशा पाने वाली चीज़ का सुख मनाये। ”

  1. ” आप ना तो पहले सबसे आगे थे और ना ही सबसे पीछे,

ना ही आप अभी है और ना ही आप आगे कभी रह पाएंगे।

इसलिए प्रतिस्पर्धा करनी हैं तो स्वयं से कीजिए। ”

  1. ” मान सम्मान को अर्जित किया जाता है,

उसे किसी से छीन कर प्राप्त नही किया जा सकता है।

  1. ” सेल्फी तो सभी खींच लेते हैं,

यदि आप किसी का दर्द खींच सके तो बात बने। ”

  1. ” यदि अपने जीवन में कुछ सीखना हैं,

तो पीछे क्या क्या घटित हुआ, उसका अवलोकन करें,

और यदि जीवन जीना हैं तो वर्तमान में जिए,

और कुछ पाना हैं तो भविष्य को निर्धारित करे।

  1. ” बुरे समय में पैसा काम आये या ना आये,

यह तो समय ही बताता है लेकिन,

जो अपने हैं, वे हमेशा ही आपके काम आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *