JP-Lohia

JP-Lohia विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से हटाया गया जेपी-लोहिया के विचार, खफा लालू यादव ने ये कहा/JP-Lohia’s ideas were removed from the syllabus of Jaypee University, angry Lalu Yadav said this

बिहार के पूर्व सीएम व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, ( Jai prakash University) छपरा के पाठ्यक्रम से समाजवादी नेताओं जय प्रकाश नारायण (जेपी) और राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) के विचारों को हटाने को असहनीय करार दिया है. जेपी और लोहिया (JP-Lohia) की विचारधारा को विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम से हटा दिया गया था, जिस पर लालू ने दुख जताया है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मैंने जयप्रकाश जी के नाम पर अपनी कर्मभूमि छपरा में 30 वर्ष पूर्व जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. अब उसी यूनिवर्सिटी के सिलेबस से संघी बिहार सरकार और संघी मानसिकता के पदाधिकारी महान समाजवादी नेताओं JP-Lohia के विचार हटा रहे हैं. जेपी-लोहिया (JP-Lohia) हमारी धरोहर हैं, उनके विचारों को हटाना बर्दाश्त से बाहर है. सरकार अविलंब संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करे।

जेपी और लोहिया के अलावा अन्य कई दिग्गजों के विचार पाठ्यक्रम से बाहर

लालू यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय ने जेपी और लोहिया के अलावा अन्य कई दिग्गजों के विचारों को भी पाठ्यक्रम से हटाया गया है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के पोस्ट ग्रेजुएशन के सिलेबस से जय प्रकाश नारायण व लोहिया के विचारों के अलावा राम मनोहर लोहिया, दयानंद सरस्वती, राजा राम मोहन राय, बाल गंगाधर तिलक, एम. एन. राय जैसे महापुरुषों के विचार भी अब सिलेबस में छात्र नहीं पढ़ पाएंगे।

नए सिलेबस में दीनदयाल उपाध्याय, सुभाष चंद्र बोस और ज्योतिबा फुले का नाम शामिल

इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि नए सिलेबस में दीनदयाल उपाध्याय, सुभाष चंद्र बोस और ज्योतिबा फुले का नाम शामिल किया गया है. विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद इसके छात्र उन महान नेताओं की जीवनी सीख रहे थे. शैक्षणिक वर्ष 2018-20 में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होने के बाद राजभवन के अंतर्गत आने वाले एक्सपर्ट टीचिंग फैकल्टी द्वारा नया सिलेबस तैयार कर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को भेजा गया. विभिन्न विश्वविद्यालयों ने शैक्षणिक सत्र 2021-23 में कुछ संशोधनों के बाद नए पाठ्यक्रम को लागू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *