Diwali

दीवाली के दिन किन तरीकों से अपने रिश्तों में घोले मिठास ; जानिए कुछ ऐसे टिप्स In what ways do you add sweetness to your relationships on the day of Diwali? Know some such tips

Diwali खुशियों का त्योहार है। इस दिन के लिए सभी के घर खूबसूरती से सजते हैं

Diwali खुशियों का त्योहार है। इस दिन के लिए सभी के घर खूबसूरती से सजते हैं। सजावट के साथ ही हर घर में अलग-अलग तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं। फिर दिवाली की रात को परिवार के साथ पूजा के बाद इन चीजों का लुत्फ उठाते हैं। इस दिन घर पर दोस्त भी पहुंचते हैं और सभी साथ में मिलकर Diwali का जश्न मनाते हैं। तोहफों से आपके रिश्ते मजबूर बनेंगे और तोहफा लेने वाले व्यक्ति के चेहरे पर आई मुस्कान आपका दिन बना देगी।

आज हम आपको कुछ ऐसे सामान की लिस्ट बता रहे हैं जिसे आप किसी अपने को तोहफे में दे सकते हैं.

कपड़े: Diwali पर नए कपड़े पहनने का शौक हर किसी को होता हैं. ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों को कपड़ो का तोहफा दे कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखे कि दिवाली पर आप किसी को काले या भूरे रंग के कपड़े ना दे. हो सकते तो लाल, गुलाबी, नारंगी और पीले वस्त्रों का चुनाव करे.

घड़ी: Diwali पर अपने रिश्तेदारों को घड़ी देना एक शुभ संकेत माना जाता हैं. ऐसा करने से आपके प्रिय रिश्तेदार का पूरा साल सुखमय और शांतिपूर्ण तरीके से बीतता हैं.

मिठाई: कहते हैं व्यक्ति के दिल का रास्ता उसके पेट से हो कर जाता हैं. दिवाली पर आप भी अपने रिश्तेदारों को कुछ मीठे और स्वादिष्ट पकवान गिफ्ट कर उनका दिल जीत सकते हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि दिवाली पर जो व्यक्ति दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाता हैं उसका खुद का जीवन भी सुखमय बीतता हैं.

गणेश जी की मूर्ति: दिवाली पर किसी को गणेश जी की मूर्ति देने से सामने वाले व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

धातु की चीजे: Diwali पर किसी को धातु से बनी चीज गिफ्ट करने से गिफ्ट देने वाले और लेने वाले दोनों ही व्यक्तियों के यहाँ सालभर बरकत बनी रहती हैं और कभी भी अन्न की कमी नहीं होती हैं.

दिवाली पर गिफ्ट देने जाएं :जाहिर-सी बात है कि नाराजगी कितनी भी ज्यादा हो लेकिन दिवाली पर हर कोई मेहमानों का स्वागत करता ही है। ऐसे में आप मिठाई और गिफ्ट्स लेकर जा सकते हैं। इससे रूठे हुए व्यक्ति के मन में आपके लिए सॉफ्ट कॉर्नर बनेगा।

दिवाली पर विश करें :आपको अगर ऐसे किसी के घर जाना अच्छा नहीं लगता है, तो आप दिवाली पर दोस्त या परिवार के सदस्यों को पहले Diwali विश करें। अगर दूसरी ओर से रिप्लाई आता है, तो फिर आगे बातचीत करने की कोशिश करें।

हाल-चाल लेने से करें शुरुआत
बात करने का पहला स्टेप होना चाहिए कि आप किसी से उसका हाल-चाल पूछें। इसके बाद आगे की बात शुरू करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि सामने वाला बात करने के मूड में है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *