If you want unique style in saree

यूनिक स्टाइल की चाह रखती हैं तो एक बार जरूर पहने ये साड़ियाँ If you want unique style in saree, then definitely wear these sarees once.

साड़ी (Saree) एक ऐसा परिधान है जो फार्मल वियर से लेकर पार्टी वियर तक में आसानी से पहना जा सकता है। इसीलिए हर गृहणी से लेकर कामकाजी महिलाओं के पास साड़ियों का एक ऐसा कलेक्शन होना चाहिए जिसे वो जब चाहें जहां चाहे पहन सकें। आजकल तो बॉलीवुड की हीरोइनें भी अक्सर साड़ी (Saree) में नजर आ जाती हैं। जिनमें उनका लुक गजब ढाता है। इसलिए हर लड़की अपनी वार्डरोब में इन साड़ियों को जरूर शामिल करना चाहिए।

बनारसी सिल्क साड़ी (Saree)

बनारस की मशहूर सिल्क की साड़ी, जिसमें जरी की बुनाई होती है। बेहद खास होती हैं। महिला होने के नाते एक बनारसी सिल्क की साड़ी आपकी वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। शादी-विवाह के मौके पर आप इस खूबसूरत सिल्क की साड़ी (Saree) को पहन अलग लुक में नजर आएंगी।

तांत की साड़ी

ऑफिस में फार्मल वियर के साथ ही थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहिए तो बंगाल की मशहूर तांत की साड़ी जरूर होनी चाहिए आपके वार्डरोब में। सूती धागों से बनीं और महीन जरी के धागों से बने बार्डर की वजह से इस साड़ी का लुक बिल्कुल अलग सा होता है। बहुत ही महीन कपड़े में होने के कारण ये साड़ी (Saree) पहनने में भी बहुत आरामदायक होती है। इस साड़ी को आप ऑफिस से लेकर छोटे-मोटे मौकों पर बड़े ही आसानी से पहन सकती हैं।

बंधेज साड़ी

बंधेज या बांधनी साड़ी का लुक बिल्कुल ही अलग होता है। अगर आपको हर खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद है तो इस साड़ी को भी अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। गुजरात और राजस्थान की मशहूर इस साड़ी (Saree) में छोटे-छोटे रंग-बिरंगे डिजाइन बने होते हैं। इस साड़ी को आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।

चिकन की साड़ी

लखनऊ की मशहूर चिकनकारी वाली साड़ी (Saree) का लुक भी बहुत ही खूबसूरत लगता है। ऑफिस वियर या पार्टी वियर दोनों जगह इसे बड़े ही ग्रेसफुली तरीके से कैरी किया जा सकता है। ज्यादातर हल्के रंगों में आने वाली ये साड़ी भी हर लड़की की वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *