अगर आइब्रो में रहता है दर्द तो जानिए क्या हो सकते हैं कारण/If there is pain in the eyebrows, then know what could be the reason
खूबसूरत आंखें ना सिर्फ हमारे चेहरे के नूर में इज़ाफ़ा करती हैं बल्कि लोगों को अट्रेक्ट भी करती हैं। आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में आइब्रो का सबसे बड़ा हाथ है। लंबी घनी और शेप में बनी आइब्रो से पूरा चेहरा खिल उठता है। आइब्रो को शेप देने के लिए महिलाएं थ्रेडिंग कराती हैं जिसे कराते समय काफी दर्द सहन करना पड़ता है। कुछ महिलाओं की स्किन बेहद सेंसिटीव होती है जिसपर हल्का सा धागा चलाते ही रेडनेस आने लगती है, साथ ही आंखों में सूजन भी आ जाती है।
तनाव के कारण
तनाव सिरदर्द आमतौर पर आंखों के आसपास होता है और दर्द और परेशानी का कारण बनता है। सिर को संकुचित होने की भावना इस दर्द की विशेषता है। हालांकि तनाव के सिरदर्द का सही कारण ज्ञात नहीं है। इस तरह के दर्द में आम तनाव, नींद की कमी और फ्लू या सर्दी की शुरुआत इत्यादि इसे ट्रिगर करता है। इस तरह के दर्द के कारण तनाव के कारण धीरे-धीरे माथा भारी हो जाता है। फिर आंखों की पलकों पर कुछ भारी-भारी सा लगता है। इसके बाद भौहों के नीचे तेज दर्द महसूस हो सकता है। ऐसे में इस दर्द को दूर करने के लिए सिर की मालिश करें।
संक्रमण के कारण
यदि आंख में या उसके आसपास कोई संक्रमण होता है, तो इससे भौंहों के नीचे दर्द होता है। कई बार साइनस के कारण, हड्डियों में, गुहाओं में, आंखों के आस- पास किसी भी प्रकार के इंफेक्शन फैल जाने के कारण भी भौहों के नीचे तेज दर्द हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी आंखों और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखें। साथ ही संक्रमण को लेकर लगातार जागरूक रहें। सिर में ये बालों में किसी भी प्रकार का संक्रमण हो, तो तुरंत इसका इलाज करें नहीं तो ये बहुत ज्यादा फैलन के बाद भौहों का दर्द बन सकता है।
आई इंफेक्शन
कई बार आंख में किसी तरह का इंफेक्शन होने पर भी आंख और आईब्रो में दर्द हो जाता है. हालांकि इसके कई और कारण भी हो सकते हैं जैसे साइनस या किसी तरह का इनफेक्शन होना. अगर आंखों या आईब्रो में किसी तरह का इनफेक्सऩ है तो अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखें. किसी भी तरह के इनफेक्शन से बचे रहें।
आइब्रो में दर्द के तरीकें
आराम करे
आइब्रो पर कोल्ड कम्प्रेस लगाएं
मेडिटेशन
एक अंधेरे और शांत कमरें में लेट जाएं
तनाव कम करने की तकनीक
एलर्जी से बचाना