Gadar-2 Leak

Gadar-2 Leak: हैंडपंप नहीं, पोल उखाड़ते सनी देओल का सीन Gadar-2 से लीक! /Gadar-2 Leak: Sunny Deol’s pole-uprooting scene, not handpump, leaked from Gadar-2!

गदर- एक प्रेम कथा लोगों के दिलों में आज भी वैसे ही बसी हुई है जैसे 22 साल पहले रिलीज के बाद बस गई थी। सनी देओल की इस सुपर-डुपर हिट फिल्म का सीक्वल यानि कि Gadar-2 जब से अनाउंस हुआ है, फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं। गदर-2 में वही 22 साल पुरानी जोड़ी देखने को मिलेगी, यानि कि सनी देओल और अमीषा पटेल। फिल्म का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन 22 साल बाद भी मीम्स का हिस्सा है। इससे मालूम पड़ जाता है कि फिल्म का क्रेज अभी भी वैसा का वैसा ही बरकरार है। तो क्या हो अगर गदर-2 का सीन रिलीज से पहले ही आपको देखने को मिल जाए? जी हां, Gadar-2 का एक सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। और ये सीन इतना जबरदस्त है कि लीक होते ही सेकेंड्स के हिसाब से वायरल हो गया।

Gadar-2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इस फिल्म के इंतजार में फैंस का एक-एक दिन 1 साल के बराबर कट रहा है

Gadar-2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इस फिल्म के इंतजार में फैंस का एक-एक दिन 1 साल के बराबर कट रहा है। ऐसे में फिल्म की एक झलक पहले ही देखने को मिल जाए कैसा हो? सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर-2 (Gadar-2) का एक सीन शूटिंग के दौरान लीक हो गया है। इस सीन में सनी पाजी हैंडपंप नहीं, एक पोल उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनको चारों ओर से पुलिस ने घेर रखा है और बैकग्राउंड में एक्ट्रेस सिमरत कौर एक पोल से बंधी नजर आ रही हैं। सनी देओल का ये एक्शन सीन है जो फिल्म के महत्वपूर्ण सीन्स में से एक है। ट्विटर यूजर गोलू मीणा के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है। आप भी देखें ये लीक हुआ वीडियो-

सीन में आप देख सकते हैं कि सनी देओल को एक पोल से बांधा गया है। वे काले पठानी सूट में नजर में आ रहे हैं। सीन का सीक्वेंस कुछ ऐसा है कि वे बहुत सारे लोगों से लड़ते हुए दिख रहे हैं। फिर गुस्से में आकर वह पोल को ही एक हाथ से उखाड़ फेंकते हैं। इस सीन के लीक होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए और ज्यादा बढ़ गई है। वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

आपको बता दें कि गदर-एक प्रेम कथा आज से 22 साल पहले सन् 2001 में रिलीज हुई थी

आपको बता दें कि गदर-एक प्रेम कथा आज से 22 साल पहले सन् 2001 में रिलीज हुई थी। गदर-2 के पोस्टर को मेकर्स ने गणतंत्र दिवस यानि कि 26 जनवरी 2023 को रिलीज किया था। फिल्म में लगभग वही पुरानी गदर वाली स्टारकास्ट नजर आने वाली है लेकिन अमरीश पुरी को ऑडियंस इस बार मिस करने वाली है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल का साथ सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा दे रहे हैं।

गदर-एक प्रेम कथा फिल्म ने 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। उस वक्त बहुत कम फिल्में होती थीं जो 100 या 200 करोड़ क्लब में पहुंच पाती थीं। महीनों तक हाउसफुल बिजनेस करने वाली ‘गदर’ का अब दूसरा भाग आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Gadar-2 पर लगभग 15 साल से काम किया जा रहा था। तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी को अब मेकर्स कहां तक लेकर जाते हैं इसको देखने के लिए फैंस को अब इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। फिल्मी दुनिया की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *