Farzi Most Watched Series: शाहिद कपूर, विजय सेतुपति की ‘फर्जी’ का रिकॉर्ड! सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज/ Record of Shahid Kapoor, Vijay Sethupathi’s ‘Farzi’! Most viewed Indian web series
Shahid Kapoor And Vijay Sethupathi की वेब सीरीज फर्जी (Farzi) भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है। एक मीडिया कंपनी द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। Shahid Kapoor की यह पहली वेब सीरीज है। Farzi को ओटीटी (OTT) प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर 9 फरवरी को रिलीज किया गया था। Farzi में 8 एपिसोड हैं। अब रिपोर्ट में सामने आया है कि यह भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज (Farzi Most Watched Series) बन गई है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं।
Farzi को Amazon Prime Video पर 9 फरवरी को रिलीज किया गया था
Farzi को Amazon Prime Video पर 9 फरवरी को रिलीज किया गया था। हालांकि पहले इसकी रिलीज डेट 10 फरवरी तय की गई थी। लेकिन अमेजन की ओर से इसे एक दिन पहले ही दर्शकों के लिए उपलब्ध करवा दिया गया था। इसकी रिलीज को एक महीने से थोड़ा सा ही ज्यादा समय गुजरा है, और अब यह भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसीरीज (Farzi Most Watched Series) बन गई है। हमारी सहयोगी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, Ormax Media द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। सीरीज को 3.7 करोड़ से ज्यादा व्यूअरशिप मिली है। Shahid Kapoor फिल्म की इस सक्सेस से बेहद खुश हैं। अपनी ये खुशी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी जाहिर की है।
Shahid Kapoor ने Farzi की इस सक्सेस के लिए अपने सभी चाहने वालों और सीरीज से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद कहा है। शाहिद के अलावा इस सीरीज में कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपना योगदान दिया है जिनमें विजय सेतुपति, राशी खन्ना, के.के मेनन, भुवन अरोड़ा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर जैसे नाम शामिल हैं।
सीरीज की कहानी एक आर्टिस्ट सनी के बारे में है
सीरीज की कहानी एक आर्टिस्ट सनी के बारे में है। सनी के नाना (अमोल पालेकर) एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं, जिसका नाम क्रांति है, जो कि लगभग बंद होने के कगार पर आ चुकी है। इस प्रेस को बंद होने से बचाने के लिए उसमें नकली नोट छापने का विचार आता है। चूंकि सनी एक आर्टिस्ट है इसलिए उसकी नकली नोट छापने की कला ऐसी है कि नकली नोट असली के बेहद करीब उभर कर आता है और असली-नकली में भेद करना बेहद मुश्किल मालूम लगता है।
सनी इस बात से अनजान है कि जो काम उसने अपने नाना की प्रिंटिंग प्रेस को बचाने के लिए शुरू किया था, वह उसमें इस कदर धंस जाएगा जिससे उसे निकलना बहुत भारी पड़ने वाला है। सीरीज में उनके दोस्त फिरोज का किरदार भुवन अरोड़ा ने निभाया है। सनी की दुनिया उसके नाना और उसका दोस्त फिरोज ही हैं। आठ एपिसोड्स की इस सीरीज में सनी एक आर्टिस्ट के तौर पर अपनी क्षमताओं को भी पहचानता है और दुनिया के बारे में उसका जो नजरिया है, वो भी और ज्यादा गहराई में जाता है।
शाहिद कपूर बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं और ‘जब वी मेट’, हैदर’, ‘कबीर सिंह’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। पिछली बार वो फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आए थे। Farzi को Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है। इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है। सीरीज 8 एपिसोड में उपलब्ध है। हाल ही में खबर आई थी कि इसका सीक्वल भी बनाया जाएगा।