पहले क्लासमेट उड़ाते थे मजाक अब करते है प्रपोज़ जानिए क्या है Nicolette Harper की पूरी कहानी/Earlier classmates used to make fun, now they propose, know what is Nicolette’s full story
Nicolette Harper ने 40 किलो वजन घटाकर एक मिसाल कायम कर दी है। और वह बहुत फ़्रेश महसूस करती है दिल से भी और दिमाग से भी जो लोग स्कूल में बार बार उन पर मजाक का पुल बांधते थे वही लोग आज उसे फॉलो कर रहे हैं ताकि वे भी वजन कम करने के तरीकों को जान सकें। निकोलेट हार्पर खुद एक फिटनेस कोच बन चुकी हैं और लोगों को वजन घटाने के लिए प्रेरित करती हैं।
फास्ट फूड की शौकीन लड़की ने कुछ ही महीनों में 40 किलो वजन घटाकर हर किसी को हैरान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड की 26 साल की Nicolette Harper का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनका मजाक उड़ाने वाले लोग अब उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं. निकोलेट हार्पर अपनी फास्ट फूड की लत को छोड़कर अपने आप को शेप में लेकर आई हैं.
वजन की वजह से लोग मारते थे ताने
Nicolette Harper ने अपने वजन की वजह से लोगों के खूब ताने भी झेले हैं. वो कहती हैं, ”मैं अपनी क्लास में सबसे बड़ी दिखती थी. मैं उस वक्त भी काफी वजनी थी. मुझे स्पोर्ट्स क्लास और कसरत से जुड़ी किसी भी एक्टिविटी में कोई इंटरेस्ट नहीं था. क्लास में लड़कों का एक ग्रुप मेरे वजन की वजह से मुझे दरियाई घोड़ा और ना जाने किन-किन नामों से बुलाता था. ये काफी फनी है लेकिन जो लोग स्कूल टाइम में मेरे वजन की वजह से मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे वो अब मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि मैं क्यों ओवरवेट हो गई थी क्योंकि मेरे परिवार के सभी लोग हेल्दी खाते थे और मेरी तरह कोई नहीं था
Nicolette फिलहाल प्रेग्नेंट हैं. वो कहती हैं, ”वास्तव में मुझे घर पर कुछ भी बाहर का खाने की इजाजत नहीं थी लेकिन जब मैं बाहर जाती थी तो मैं जमकर मैकडॉनल्ड का आनंद उठाती थी. मुझे फास्ट फूड खाने की लत इसलिए और पड़ गई क्योंकि ये हेल्दी फूड के मुकाबले सस्ता था. 15 डॉलर के सलाद के मुकाबले पिज्जा सिर्फ पांच डॉलर में मिल जाता था तो इसलिए मैं इसे ही खाती थी.”
करना पड़ा बहुत सी मुश्किलों का सामना
रोज रोज के तानो से जब Nicolette Harper उब जाती थी तो उसने मन में ठान लिया था कि अब तो वह वेट लोस करके ही रहेंगी और ताने मारने वालों को दिखा देंगी कि मोटापा कम भी किया जा सकता है व्यक्ति सदैव एक जैसा नहीं रहता है उन्होने इस प्रक्रिया में बहुत से ऐसे दौर भी देखे जब सब कुछ उनकी सोच के विपरीत होने लगा था।
बहुत सी ग़लतियाँ की लेकिन सफल रही
Nicolette Harper ने बताया कि वेट लॉस जर्नी के दौरान उन्होंने कई तरह की गलतियां कीं जिससे उन्हें काफी मुश्किलें उठानी पड़ी।हालांकि फिटनेस प्रोफेशनल की मदद के बाद वो वातावरण में ढलती गई और तब से ही वह काफी हेल्दी फूड खाती हैं. और पहले से बहुत ज़्यादा अच्छा महसूस करती है और अब किसी भी प्रकार का वह खाने पीने में वह बंधन नहीं करती है वह इतने संघर्ष के बाद पर्सनल ट्रेनर का काम भी कर रही है लोग उनसे इस बारे में बहुत कुछ जानने के लिए सवाल जवाब भी करते है वह कहती है कि उन्हें जिन मुद्दों को सँभाला है कोई और ना इस दौर से गुजर पाए।