Deepika Chikhaliya

Deepika Chikhaliya: इतना सम्मान कम पड़ा गया, जो छवि खराब कर रही हैं’, Ramayana की सीता का ऐसा अवतार देख भड़के लोग/ Deepika Chikhaliya: Seeing such an incarnation of Ramayana’s Sita, people got angry

रामानंद सागर का फेमस धार्मिक टीवी शो ‘Ramayana’ को लेकर दर्शकों के दिल में एक खास जगह रही हैं। इस शो के सभी किरदारों को भी पूरे देश ने खूब प्यार और सम्मान दिया है। फिर चाहे वो राम हो, सीता हो फिर Ramayana का कोई अन्य किरदार ही क्यों न। यही नहीं राम, सीता और लक्ष्मण को लोग भगवान तक का दर्जा देते हैं। ऐसे में इन स्टार्स के साथ लोगों की अटूट भावना जुड़ी हुई है, लेकिन इसी बीच सीता यानी Deepika Chikhaliya के एक वीडियो ने फैंस को काफी आहत किया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें काफी भला बुरा सुना रहे हैंं।

दीपिका (Deepika Chikhaliya) को वीडियो को देखकर भड़के फैंस

सीता यानी Deepika Chikhaliya ने सोशल मीडिआ अकाउंट (इंस्टाग्राम ) पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस बॉलीवुड सॉन्ग ‘ओ मेरी बाहों से निकल कर तू अगर मेरे रस्ते से हट जाएगा…’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। इस दौरान दीपिका ने इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने लाइट लेमन कलर का सलवार सूट पहना है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को भी काफी खूबसूरत तरीके से बनाया है। वहीं उनका मेकअप भी ड्रेस को मैच करते हुए किया गया है। लेकिन फैंस को एक्ट्रेस का वीडियो में इस तरह से डांस करना पसंद नहीं आ रहा है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करता दिख रहा है।

फैंस ने Deepika Chikhaliya को सुनाया जमकर खरी खोटी

Deepika Chikhaliya के पोस्ट पर ज्यादातर देखा जाता है कि लोग कमेंट कर उनकी तारीफ करते हैं। उन्हें मां का सम्मान देते हैं। वहीं इस बार उनके वीडियो पर लोगों का ​गुस्सा फूट पड़ा। वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘ढलती उम्र में छवि खराब कर रही हो इतना सम्मान मिला देश से कम पड़ा आपको।’ वहीं एक ने लिखा है, ‘हे माते! काहे अपनी सम्मानित छवि बदल रही है ढलती उम्र में?’ एक ने कहा, ‘लगता है आपको सीता माता के अभिनय के जरिए जो गरिमा प्राप्त हुई है वो रास नहीं आ रहा।

अरुण गोविल जी से कुछ सीखिए। ये सबके वजह से जो आपको हाथ जोड़कर संबोधित करते हैं वो भी हाय हेल्लो में उतर जाएंगे।’ एक ट्रोल ने कहा, ‘ दीपिका (Deepika Chikhaliya) जी आप में सभी को सीता मां का रूप दिखता है। आप ऐसा न करें।’ इस तरह के कई और कमेंट Deepika Chikhaliya के इस वीडियो पर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *