Bollywood: पहली फिल्म से ही सुपरस्टार बने ये बॉलीवुड सितारे, दूसरी पारी में नहीं चली फिल्म तो हो गए फ्लॉप/These Bollywood stars became superstars from the first film itself, the film did not work in the second innings, then it became a flop
Bollywood में आजकल नई नई फ़िल्मों के साथ नए नए हीरो हीरोइन भी अपनी एक्टिंग से आज की जनरेशन का दिल जीत रही है। लेकिन एक वक्त में कुछ ऐसे हीरो हीरोइन ने बॉलीवुड में अपनी छटा बिखेरी है जिसका जादू आज तक लोगों पर हावी है बेशक से इन लोगों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से किनारा कर लिया हो लेकिन आज भी इन लोगों का नाम आते ही इनकी एक्टिंग की सब तारीफ़ करते है।
विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय एक समय पर इस इंडस्ट्री पर राज करते थे, उन्हें बॉलीवुड (Bollywood) का उभरता सितारा माना जाते थे। उस समय विवेक को चाहने वालों की भी कमी नहीं थी। विवेक ‘प्रिंस’, ‘मस्ती’, ‘साथिया’, ‘कंपनी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हेयर, लेकिन धीरे-धीरे विवेक को फिल्में मिला बंद हो गईं और वह जिन फिल्मों में आए वो फिल्में फ्लॉप होती चली गई। अभिनेता को आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म में देखे गए हैं।
अक्षय खन्ना
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय खन्ना हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। फैंस उनके अभिनय के दीवाने हैं। काफी साल बाद अक्षय ने फिल्म ‘दृश्यम 2’ से एक बार फिर बॉलीवुड (Bollywood) में कमबैक किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी हिट रही। अभिनेता को असल पहचान फिल्म ‘बॉर्डर’ से मिली थी, लेकिन बाद ने अक्षय दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं रहे।
प्रीति जिंटा
फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक प्रीति जिंटा ने अब फिल्मों से किनारा कर लिया है। प्रीति आज भी अपनी मुस्कान से लाखों दिलों पर राज करती हैं। फैंस ने उनका नाम ‘डिंपल गर्ल’ भी रखा था। प्रीति का शुरुआती करियर तो काफी अच्छा रहा, लेकिन अभिनेत्री की बाकी फिल्में नहीं चली, जिसे देखते हुए अभिनेत्री ने धीरे धीरे फिल्म से किनारा कर लिया।
बॉबी देओल
वेब सीरीज ‘आश्रम’ फेम बॉबी देओल अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे हैं। बॉबी की आश्रम वेब सीरीज ने ऑडियंस को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया था। ‘गुप्त’, ‘बादल’, सोल्जर’, ‘अजनबी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके बॉबी देओल अचानक ही फिल्मों से गायब हो गए थे। बॉबी ने इसका कारण का भी खुलासा किया था और बताया था कि उन्हें काम मिलना बंद हो गया था।