इस साल दीवाली पर अपनाएं साफ सफाई के कुछ नए टिप्स / Adopt Some Fresh Cleaning Tips On Diwali This Year
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार के लिए लोग महीनों पहले ही तैयारी में जुट जाते है। सभी लोग अपने अपने घरों, दुकानों और दफ्तरों की साफ सफाई करते है। कहते हैं दिवाली पर घर को साफ रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है। बहुत से लोगों को घर की सफाई करना एक मुश्किल भरा टास्क लगता है। क्योंकि घर का कोई कोना नहीं छूटना चाहिए या फिर किसी चीज पर दाग-धब्बे दिखने नहीं चाहिए। अगर आप भी दिवाली की सफाई के बारे में सोच रहे हैं, तो इन आसान तरीकों को जरूर अपनाएं। इससे आपको थकान महसूस नहीं होगी।
मकड़ी के जालों का कैसा करें सफाया
दिवाली की सफाई में आते हैं सबसे पहले मकड़ी के जाले जिसको साफ करने के लिए आपको एक बड़े कटोरे में ब्लीच पाउडर घोलकर एक स्प्रे बॉटल में भर लीजिए. इससे जहां जहां मकड़ी के जालें उन्हें साफ कर दीजिए. यह बहुत आसान तरीका है।
इसके अलावा मकड़ी के जाले निकालने के और तरीके हैं. आपको एक स्प्रे बॉटल में नारियल का तेल और सिरका मिला लेना है फिर उसे जालों वाली जगह पर मार देना है, फिर देखिए कैसे जाले तुरंत साफ हो जाते हैं.
तीसरी बात आप घर की सफाई एक दिन ही ना साफ करने की सोचें। आप सेक्शन में घर की सफाई का बांट लीजिए. जैसे एक दिन आप किचन के डिब्बे साफ कर लें. फिर फर्श साफ करें. सबसे लास्ट में आप पूजा घर को साफ कीजिए ।घर की सफाई करते समय आप अपने फेस को अच्छे ढंग से कवर कर लीजिए ताकि आपकी स्किन धूल से खराब ना हो और ना ही उनपर रैशेज आए. इसके अलावा आप ग्लवस हाथ में लगाकर सफाई करें।
सोफे की सफाई
सोफे की सफाई करने काफी परेशानी आती है और इसने ड्राई क्लीन करवाने में खर्च भी ज्यादा आता है। इसलिए आप घर पर ही रबिंग अल्कोहल की मदद से सोफे को साफ कर सकते हैं। सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में रबिंग अल्कोहल और पानी डालें और इससे आप अपने सोफे की सफाई करें।
पर्दे, चादर और टेबल कवर
वैसे तो घर के पर्दे, चादर, टेबल कवर सहित कई चीजों की नियमित रूप से सफाई होती है। लेकिन त्योहार के मौके पर कोई घर आए तो थोड़ा अलग दिखना चाहिए। इसके लिए धूम मिट्टी को हटाने के अलावा लिंट रोलर से साफ करना चाहिए। इससे अपनी चीजों में नई चमक आ जाएगी।
सफाई के लिए यूज करें कॉटन के कपड़े
घर की सफाई के लिए कॉटन के कपड़े इस्तेमाल करें. इसके बाद सफाई शुरू करने से पहले अपने पास ब्रश, जूना, डिटर्जेंट, स्पॉन्ज, बेकिंग पाउडर, सिरका जैसी चीजें जरूर रखें. इसके बाद घर के पर्दे, कुशन, कारपेट पहले हटा दें. फिर घर की धूल-मिट्टी की सफाई करें।
फालतू समान बाहर निकालें
दिवाली की साफ-सफाई करने से पहले घर के फालतू सामान जरूर फेंकें. अगर आपके घर में टूटे हुए बर्तन, क्रॉकरी, पुराने जूते पड़े हैं तो उसे सबसे पहले बाहर करें. इसके साथ ही घर में रखे कपड़ों को कुछ घंटों के लिए धूप में जरूर सुखाएं. इससे सीजन के बजबू कम होगी. इसके बाद अपना अलमीरा सेट करें. इसके अलावा जो कपड़े और शू आप कम पहनते हैं उसे डिब्बे में पैक करके अलग रखें. ताकि उसपर धूल न जमें। एक दिन आप घर के उन सारे सामानों को इकठ्ठा कर लीजिए जिन्हे कबाड़ी वाले को देना है. सारे रद्दी अखबार को भी निकालकर बाहर कर लीजिए इससे सफाई आसान हो जाएगी।